नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने वरिष्ठ वकील तुषार मेहता को बुधवार को भारत का सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया. यह देश में विधि अधिकारी का दूसरा सबसे बड़ा पद है. यह पद करीब एक साल से खाली पड़ा था. मेहता फिलहाल अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल हैं.
कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने वरिष्ठ वकील मेहता की सॉलिसिटर जनरल के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. उनकी नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से 30 जून 2020 तक के लिए है.
त्योहार पर 12 लाख रेलवे कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, मिलेगा 78 दिन का बोनस
अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया देश का शीर्ष विधि अधिकारी होता है. पिछले साल अक्टूबर में रंजीत कुमार के इस्तीफा देने के बाद से सॉलिसिटर जनरल का पद खाली पड़ा था.
यह भी देखें