Tunnel Collapse: तेलंगाना टनल से जिंदा मजदूर नहीं, निकला शव, NDRF और नौसेना की टीमें दिन-रात कर रहीं रेस्क्यू
SLBC Tunnel: SLBC टनल हादसे में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम दो हफ्तों से लगातार प्रयास कर रही है. इसी बीच रविवार को एक मजदूर का शव बरामद किया गया जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है.

Telangana Tunnel Collapse: आंध्र प्रदेश के श्रीसैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल हादसे में पिछले दो हफ्तों से फंसे आठ लोगों में से एक का शव रविवार (9 मार्च) को बरामद किया गया. बचाव कार्य में जुटे पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की. शव को निकालकर हॉस्पिटल ले जाया गया. प्रशासन ने इस ऑपरेशन को तेज कर दिया है ताकि बाकी फंसे हुए लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जा सके.
राज्य सरकार ने बचाव कार्य को प्रभावी बनाने के लिए केरल पुलिस के कैडेवर डॉग्स को मौके पर तैनात किया था. इन प्रशिक्षित कुत्तों की मदद से सुरंग के अंदर संभावित मानव उपस्थिति की पहचान की गई, जिसके बाद बचाव दल ने उसी जगह पर खुदाई शुरू की. भारतीय सेना, नौसेना, नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) और बाकी एजेंसियां लगातार इस चुनौतीपूर्ण बचाव काम में जुटी हुई हैं.
22 फरवरी से फंसे हैं आठ मजदूर और इंजीनियर
गौरतलब है कि 22 फरवरी को श्रीसैलम लेफ्ट बैंक कैनाल प्रोजेक्ट की सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था, जिसमें आठ लोग फंस गए थे. इनमें इंजीनियर और मजदूर शामिल हैं. हादसे के बाद से ही रेस्क्यू टीम लगातार उन्हें सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रही है, लेकिन सुरंग के अंदर की विषम परिस्थितियों और मलबे की वजह से अभियान में काफी मुश्किलें आ रही हैं.
प्रशासन ने तेज किया बचाव कार्य
सरकार और प्रशासन इस त्रासदी से निपटने के लिए हरसंभव कदम उठा रहे हैं. बचाव दल आधुनिक तकनीकों और मशीनों की मदद से तेजी से काम कर रहा है. हालांकि अब तक एक ही शव बरामद किया जा सका है जिससे बाकी फंसे लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. प्रशासन का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक सभी मजदूरों और इंजीनियरों को बाहर नहीं निकाल लिया जाता.
Source: IOCL





















