अहमदाबादः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ दो दिवसीय यात्रा पर आज भारत पहुंच जाएंगे. इस दौरान उनके खाने-पीने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. भारत पहुंचने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप अहमदाबाद के साबरमती आश्रम (गांधी आश्रम) भी जाएंगे. इस दौरान उनके स्वागत के लिए कई तरह के चाय परोसी जाएगी. ट्रंप गांधी आश्रम में ही भोजन करेंगे. उनके लिए भोजन तैयार करने की जिम्मेदारी शेफ सुरेश खन्ना को दी गई है.


राष्ट्रपति ट्रंप के लिए चाय और कॉफी के कई वेराइटी रखे गए हैं. जिसमें अमेरिकन, इंग्लिश, दार्जलिंग, असाम, इर्ल ग्रे के अलावा ग्रीन टी और लेमन टी भी तैयार किया गया है. चाय के साथ कुकिज की भी तीन वेराइटी तैयार की गई है.



चाय के साथ नाश्ते में भुने हुए बादाम और काजू का भी मेन्यू है. इसके अलावा एप्रिकॉट और सूखे मेवे भी रखे गए हैं. इसका लुत्फ मेहमान ट्रंप और उनकी पत्नी उठाएंगे.


स्नैक्स के तौर पर खमन, ब्रोकोली और कॉर्न समोसा रखा गया है. मिठाई में एप्पल पाई के अलावा काजू कतली और विदेशी फ्रेश कट फ्रूट रखा गया है. ट्रंप के स्वागत के लिए वेलकम ड्रिंक के तौर पर ऑरेंज और ग्वावा जूस रखा गया है.