Manik Saha Oath: त्रिपुरा में बीजेपी ने बिप्लब देब को हटाकर मणिक साहा को नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में मणिक साहा के नाम पर मुहर लगाई गई. जिसके बाद अब उनके शपथ ग्रहण की तैयारी है. बताया गया है कि साहा कल यानी 15 मई को 11:30 बजे त्रिपुरा के नए सीएम के तौर पर शपथ लेंगे. 


बैठक में सीएम पद को लेकर बहस
बता दें कि बिप्लब देब के राज्यपाल एसएन आर्य को अपना इस्तीफा सौंपे जाने के तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष साहा को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर एक बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया. देब ने बैठक में जैसे ही 69 वर्षीय साहा के नाम का प्रस्ताव रखा, मंत्री राम प्रसाद पॉल ने इसका विरोध किया जिससे विधायकों के बीच धक्कामुक्की हुई. सूत्रों ने कहा कि पॉल ने कुछ कुर्सियों को भी तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि पॉल चाहते थे कि उपमुख्यमंत्री और त्रिपुरा के पूर्ववर्ती राजपरिवार के सदस्य जिष्णु देव वर्मा को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया जाए.


बीजेपी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव और विनोद तावड़े विधायक दल के नेता के चुनाव के पर्यवेक्षक थे. साहा ने खुद को मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद कहा, "मैं पार्टी का एक आम कार्यकर्ता हूं और आगे भी रहूंगा."


इस्तीफा देने के बाद क्या बोले बिप्लब देब?
बिप्लब देब ने इस्तीफा देने के बाद कहा, ‘‘पार्टी सबसे ऊपर है. मैं भाजपा का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं. मुझे लगता है कि जो जिम्मेदारी दी गई, उसके साथ मैंने न्याय किया फिर चाहे राज्य भाजपा इकाई के अध्यक्ष का पद हो या त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी. मैंने त्रिपुरा के संपूर्ण विकास के लिए कार्य किया और सुनिश्चित किया कि राज्य के लोगों के लिए शांति हो.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘साल 2023 में चुनाव आ रहा है और पार्टी चाहती है कि जिम्मेदार संयोजक यहां प्रभार संभाले. सरकार तभी बन सकती है जब संगठन मजबूत हो.’’


यह भी पढ़ें: 


Congress Chintan Shivir: कांग्रेस चिंतन शिविर में प्रस्ताव - चुनावों के दौरान धार्मिक स्थलों में ना जाएं पार्टी के बड़े नेता


Rajasthan News: कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा बोले- 'एक महीने में राहुल गांधी को कर दूंगा ट्रेंड'