Tripura CM Oath Ceremony: त्रिपुरा में माणिक साहा (Manik Saha) की अगुवाई वाली कैबिनेट बुधवार (8 मार्च) को पद और गोपनीयता की शपथ लेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समारोह में शामिल होने के लिए बीते दिन त्रिपुरा पहुंच गए थे. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) समेत तमाम बीजेपी के नेता नजर आएंगे. राज्य में बीते तीन दशकों में यह पहली बार है कि किसी गैर वाम सरकार ने सत्ता में वापसी की है.


माणिक साहा ने सोमवार (6 मार्च) की शाम राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य (Satyadev Narayan Arya) से मुलाकात कर त्रिपुरा में सरकार बनाने का दावा पेश किया था. शपथ ग्रहण कार्यक्रम अगरतला के स्वामी विवेकानंद मैदान (Swami Vivekananda Maidan) में आयोजित किया जाएगा. इससे पहले पीएम मोदी मेघालय और नगालैंड के शपथ समारोह में पहुंचे थे. 


ये भी पढ़ें: 


International Women's Day: सीखने की ललक! भारत में रोहिंग्या महिला ने इस तरह अपने सपनों को किया साकार, नाम-घर-देश बदला, लेकिन लक्ष्य नहीं