Tripura Civic Elections: त्रिपुरा निकाय चुनाव में बीजेपी ने मतदान से पहले ही राज्य में कुल 112 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी के उम्मीद्वार इन सभी सीटों पर निर्विरोध तरीके से जीत हासिल की. इस बात की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई है. त्रिपुरा निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्य में नगर निकाय चुनावों में कुल 334 सीटों में से 112 पर निर्विरोध जीत हासिल की.


कई उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए


निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सोमवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था और नामों की छंटनी की तारीख पांच नवंबर तय की गई थी. नाम वापसी के दौरान ही कई उम्मीदवारों ने अपने नाम वपस ले लिए हैं. जिसके बाद 112 उम्मीदवारों की जीत घोषित कर दी गई.


निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विपक्षी माकपा के 15, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के चार, कांग्रेस के आठ, एआईएफबी के दो और सात निर्दलीय उम्मीदवारों सहित 36 उम्मीदवारों ने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया. बाकी के 222 सीटों के लिए कुल 785 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके लिए 25 नवंबर को मतदान होना है.


राज्य की सत्ता में आने के बाद बीजेपी का पहला निकाय चुनाव


बता दें कि साल 2018 में सीमावर्ती राज्य में सत्ता में आने के बाद बीजेपी का यह पहला निकाय चुनाव होगा. ऐसे में पहले ही 112 सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल कर बीजेपी ने बहुत बड़ी बढ़त बना ली है. हालांकि, 112 सीटों पर मिली जीत के बाद अभी तक बीजेपी या विपक्ष के किसी नेताओं ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.


Rafale Deal: राफेल डील पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने, जानें- कैसे UPA और NDA की सरकार में अलग है यह सौदा