बर्धमान: भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए उसके कार्यकर्ताओं पर अत्याचार करने और हिंसा का सहारा लेने का आरोप लगाया. बीजेपी के मुताबिक इन्ही वजहों से पूरे पश्चिम बंगाल में अक्सर झड़पे हो रही हैं.
राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल
बीजेपी की प्रदेश कार्यकारणी बैठक में दिलीप घोष ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ हिंसा का सहारा ले रही है क्योंकि यहां पार्टी का विस्तार हो रहा है. टीएमसी, सीपीआई(एम) के कदमों पर चल रहीं जो सत्ता में रहने के दौरान अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल किया करती थी.’’
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी पिछले सप्ताह राज्य की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान टीएमसी सरकार पर आरोप लगाया था कि वह लोगों पर इस तरीके से अत्याचार कर रही है जैसा ‘‘आजादी के बाद से कभी नहीं देखा गया.’’
बीजेपी के कार्यकताओं को निशाना बना रही है TMC
घोष ने आरोप लगाया कि कूच बिहार जिले में टीएमसी दीनहटा, सिताई जैसे क्षेत्रों में बीजेपी के कार्यकताओं को निशाना बना रही है, जहां फारवर्ड ब्लॉक के अधिकतर समर्थक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘कूच बिहार यात्रा के दौरान मैंने देखा कि लोग बीजेपी के साथ काम करना चाहते हैं लेकिन टीएमसी उन्हें धमका रही है.’’
घोष ने कहा, ‘‘राज्य में लोगों ने टीएमसी शासन के खिलाफ उदासीनता जाहिर की है और कांघी विधानसभा उप चुनाव के नतीजे भी इस ओर संकेत करते हैं. बीजेपी यहां दूसरे नंबर पर रही थी हालांकि पार्टी संगठन यहां कमजोर था.’’
बीजेपी के भड़काने की वजह से हो रही हैं झड़पें: TMC महासचिव
टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी ने घोष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झड़पें बीजेपी के भड़काने की वजह से हो रही हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य का विकास करने का प्रयास कर रही है और बीजेपी उसे रोक रही है. वह इसमें सफल नहीं होगी. ममता बनर्जी हमेशा लोगों के साथ हैं.’’