Waqf Amendment: तृणमूल कांग्रेस के सीनियर नेता सौगत रॉय ने मंगलवार (25 मार्च) को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक को वापस लेने की मांग की. उनका कहना था कि इस विधेयक की वजह से मुस्लिम समुदाय में गहरा आक्रोश फैल गया है और विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. उन्होंने ये विषय शून्यकाल के दौरान उठाया और कहा कि इस विधेयक के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है.

Continues below advertisement

रॉय ने ये भी बताया कि एक मुस्लिम संगठन ने बिहार के मुख्यमंत्री के इफ्तार का बहिष्कार करने का फैसला किया है. उनके मुताबिक ये विधेयक मुस्लिमों के अधिकारों पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है और इस पर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए. तृणमूल सांसद ने सदन में ये बात भी उठाई कि वक्फ विधेयक के खिलाफ लगातार विरोध हो रहा है और इस विधेयक को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए.

संसद में वक्फ विधेयक पर विवाद

Continues below advertisement

वहीं आसन पर मौजूद जगदंबिका पाल ने सौगत रॉय के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वक्फ विधेयक अभी सदन में पेश ही नहीं किया गया है तो इस पर चर्चा कैसे हो सकती है. उन्होंने ये भी कहा कि समाचार पत्रों की खबरों के आधार पर रॉय को अपनी बात नहीं रखनी चाहिए. पाल ने इसे एक गलत जानकारी बताया और विधेयक पर किसी तरह की चर्चा को नकारा.

नई श्रम संहिता पर तृणमूल कांग्रेस का दबाव

इसके बाद तृणमूल कांग्रेस की दूसरी सांसद सयानी घोष ने शून्यकाल में नई श्रम संहिता पर चर्चा की. उन्होंने सरकार से ये मांग की कि श्रम संहिता को पूरी तरह से लागू किया जाए और सप्ताह में पहले से तय कामकाजी घंटों पर कड़ी नजर रखी जाए. उनका कहना था कि ये सुनिश्चित किया जाए कि कामकाजी घंटों में बढ़ोतरी न हो और श्रमिकों के अधिकारों का उल्लंघन न हो.