कोहरे का कहर: दिल्ली आने-जाने वाली 26 ट्रेनें लेट और 11 रद्द, 7 का समय बदला
एबीपी न्यूज़ | 12 Jan 2017 08:50 AM (IST)
नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से ठंड़ बढ़ गई है. कोहरे से रेल और हवाई यातायात पर भारी असर पड़ा है. कोहरी की वजह से दिल्ली आने-जाने वाली 11 ट्रेनें रद्द और 26 ट्रेनें लेट हो गई है. खराब मौसम को देखते हुए 7 ट्रेनों का वक्त भी बदल दिया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में शीत लहर जारी रहेगी. दिल्ली में आज तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है. पहाड़ों में बर्फबारी से यहां काफी गलन पड़ रही है.