Train Accident: ओडिशा के टिटलागढ़ यार्ड में शुक्रवार (21 फरवरी) रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया जब एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. ये मालगाड़ी रायपुर की ओर जा रही थी और टिटलागढ़ रेलवे स्टेशन के पास रात करीब 8:30 बजे यह दुर्घटना हुई. अधिकारियों के अनुसार इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. हालांकि मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से रेलवे संचालन प्रभावित हुआ.
घटना की जानकारी मिलते ही ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीनियर अधिकारी और संबलपुर मंडल के मंडल रेल मैनेजमेंट (DRM) तुषारकांत पांडेय मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और हालात की समीक्षा की. DRM संबलपुर ने बताया कि मालगाड़ी में रेड मड (लाल मिट्टी) लदी थी, जिसे एक सीमेंट प्लांट ले जाया जा रहा था. ट्रेन जब लाइन नंबर 8 से गुजर रही थी तभी अचानक तीन डिब्बे पटरी से उतर गए.
ट्रैक साफ करने में जुटी रेलवे टीम और कर्मचारी
ANI के मुताबिक, रेलवे प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य रेल लाइन को तुरंत बहाल कर दिया जिससे यातायात प्रभावित न हो. हादसे की वजह केवल डाउन लाइन बाधित हुई है जिसे जल्द से जल्द बहाल करने का काम जारी है. राहत ट्रेन की टीम और रेलवे कर्मचारी तेजी से ट्रैक साफ करने में लगे हैं.
चिकटी से रायपुर जा रही थी मालगाड़ी
यह मालगाड़ी चिकटी (रायगढ़ रेलवे के पास) से रायपुर रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी और टिटलागढ़ रेलवे जंक्शन से होकर गुजर रही थी. रेलवे प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि हादसे की वजहों का पता लगाया जा सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को होने से रोका जा सके.