Onion Price Hike: टमाटर के ज्यादा दाम की वजह से आम आदमी की थाली महंगी हो गई है. आम आदमी की जेब पर टमाटर के दाम बढ़ने से एक बड़ा असर देखा गया है. हाल में आई क्रिसिल (CRISIL) की रिपोर्ट के मुताबिक, एक शाकाहारी थाली 28% महंगी हो गई है तो वहीं मांसाहारी थाली 11% महंगी हुई है. इस हिसाब से देखा जाए तो टमाटर ने थाली के ऊपर एक बड़ा असर डाला है. बाकी सब्जियां भी सस्ती नहीं हैं. उनके भी दाम काफी ज्यादा है और आगे आने वाले दिनों में आम जनता को प्याज रुला सकती है.


इसलिए प्याज की कीमत बढ़ने की आशंका


बारिश और बाढ़ का असर अब प्याज पर भी पड़ने लगा है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से होने वाली प्याज की सप्लाई अब धीरे-धीरे कम हो रही है. स्टॉक में रखी हुई प्याज अगले महीने से निकलना शुरू होगी और यही कारण है कि आगे आने वाले दिनों में प्याज की कीमत बढ़ जाएगी. अभी आम तौर पर प्याज 30 रुपये प्रति किलो है. जिस तरह व्यापारी चिंता जता रहे हैं, उससे लगता है कि आगे प्याज 35 से 40 रुपये प्रति किलो हो सकती है.


दिल्ली की आजादपुर मंडी में ये बोले व्यापारी 


दिल्ली की आजादपुर मंडी में एबीपी न्यूज ने कई प्याज व्यापारियों से बात की, जिन्होंने बताया कि प्याज का दाम पिछले कुछ वक्त से स्थिर था लेकिन आगे आने वाले दिनों में कीमतें बढ़ सकती हैं. इसकी वजह बारिश और बाढ़ हैं.


उन्होंने बताया कि बाढ़ और बारिश की वजह से राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से आने वाली प्याज की सप्लाई धीरे-धीरे कम हुई है, यानी बाढ़ और बारिश का असर उस पर हुआ है. वहीं, जो स्टॉक में रखी हुई प्याज है, अब धीरे-धीरे निकलना शुरू होगी, जिस वजह से प्याज के दाम बढ़ना लाजमी है.


इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि जो प्याज अभी मंडी में 17 से 20 और 22 रुपये प्रति किलो है और रिटेल में 30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रही है वो आने वाले कुछ दिनों में 35 से 40 रुपये प्रति किलो हो सकती है.