सोशल मीडिया पर इन एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर की सीढ़ियों का है. यहां की इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैक्टर एक बहुत ही भारी मशीन को और कई आदमियों को लेकर केदारनाथ की खड़ी सीढ़ियों पर चढ़ाई कर रहा है. वहीं, कुछ लोगों ने मशीन को रस्सी से बांध कर ट्रैक्टर के साथ-साथ ऊपर की तरफ चढ़ रहे हैं. माना जा रहा है कि ये मशीन केदरानाथ मंदिर में होने वाले पुननिर्माण के लिए जाया जा रहा है.
इस वीडियो को रविवार को एक भारतीय वन विभाग के एक अधिकारी सुसांता नंदा ने शेयर ट्विटर पर शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "यह सिर्फ भारत में ही हो सकता है." दरअसल, केदारनाथ की चढ़ाई सबसे कठिन चढ़ाइयों में एक माना जाती है. यहां की सीढ़िया बिल्कुल सीधी हैं. कई जगहों पर दोनों तरफ कोई सपोर्ट नहीं होता है. केदारनाथ मंदिर में जाने के लिए लोग घोड़े-खच्चर का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे मैं इस ट्रैक्टर के ऐसे सीढ़ियों पर चढ़ना अविश्वसनीय माना जा रहा है. यहां देखिए सुसांता नंदा का ट्वीट-
वीडियो ट्वीट पर आने के बाद लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 72 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इस पर रिएक्शन भी दे रहे हैं. कई लोगों ने इसे हैरानजनक बताया, तो किसी ने इसे बाबा केदरानाथ आशीर्वाद बताया. कई लोगों का कहना है कि इतनी भारी मशीन और ट्रैक्टर होने से कहीं ये लोग गिर ना जाए.
वहीं इस ट्रैक्टर और इसके बैलेंस को देखने के बाद सोनालिका के कार्यकारी अध्यक्ष रमन मित्तल ने इसकी पहचान की और कहा,"हमारे छोटे ट्रैक्टर देखकर खुशी हुई. यह बहुत ही असंभव काम कर रहा है. पहाड़ी सीढ़ियों पर 6 लोगों को बैठाकर और इतनी भारी मशीन को लेकर जा रहा है." रमन मित्तल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए यह लिखा.
यहां देखिए लोगों के रिएक्शन-
दोस्त के पॉर्नस्टार होने की वजह से लोग मेरे ऊपर भी लगाते हैं लांछन, करते हैं ट्रोल: माहिका शर्मा