Bandipora Encounter: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. बांदीपोरा जिले के अरामग-सुमलार इलाके में हुए एनकाउंटर में तीन अज्ञात आतंकी ढेर किए गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. 


इससे पहले दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना थी


जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने बयान में कहा, “अरागम-सुमलार में एक और अज्ञात आतंकवादी मारा गया है. बांदीपोरा मुठभेड़ में कुल 3 आतंकवादी मारे गए हैं. तलाशी अभियान जारी है.” बता दें कि इससे पहले दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना थी. बाद में एक और अज्ञात आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि कि उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा के सुंबलर इलाके में शोखबाबा जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया.






सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने की गोलीबारी


अधिकारियों ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसका उन्होंने माकूल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इसके बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया.


सेना के एक जवान के घायल होने की पुष्टि


अधिकारियों ने इससे पहले मुठभेड़ में जहां तीन सैनिकों के घायल होने की जानकारी दी थी, वहीं श्रीनगर में रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) कर्नल एमरॉन मुसावी ने कहा कि सेना का केवल एक जवान घायल हुआ है. उन्होंने बताया कि घायल जवान को जंगल से निकाल लिया गया है.


अभी तक आतंकियों की पहचान नहीं हुई


अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और वे किस आतंकवादी संगठन से जुड़े थे, इसका पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभियान अब भी जारी है और अन्य ब्योरों की प्रतीक्षा की जा रही है.


Delhi Unlock: दिल्ली में 26 जुलाई से खुलेंगे सिनेमा हॉल, शादियों में मेहमान भी आ सकेंगे ज्यादा, जानें और क्या-क्या खुलेगा