1. निर्भया केस में दिल्ली सरकार ने अदालत से कहा है कि सभी चार दोषियों को 22 जनवरी को फांसी नहीं हो सकती. सरकारी वकील ने दलील दी कि राष्ट्रपति के पास दया याचिका खारिज होने के बाद भी 14 दिन का वक्त दिया जाना जरूरी है. निर्भया केस के दोषी मुकेश ने डेथ वारंट रोकने के लिए राष्ट्रपति के सामने याचिका दायर की है. https://bit.ly/35XqXu4 वहीं इसपर हाई कोर्ट ने कहा कि निर्भया मामले में दोषी मुकेश के खिलाफ मौत की सजा पर अमल का आदेश जारी करने के निचली अदालत के फैसले में कोई खामी नहीं है. https://bit.ly/35Zg9vr

2. आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में क्लोज डोर मीटिंग होगी. सूत्रों के मुताबिक, चीन ने यूएनएससी में कश्मीर पर चर्चा का अनुरोध किया है. अफ्रीकी देशों से जुड़े मुद्दे पर चर्चा के लिए सुरक्षा परिषद की बंद कमरे में बैठक बुलाई गई है. चीन ने ‘कोई अन्य कामकाज बिंदु’ के तहत कश्मीर मुद्दे पर चर्चा का अनुरोध किया है लेकिन इसकी यह कोशिश नाकाम होने की पूरी संभावना है. https://bit.ly/2Rjoo0f

3. भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई है. उन्हें जमानत देते हुए अदालत ने कहा कि वह चार हफ्तों तक दिल्ली नहीं आ सकेंगे और चुनावों तक कोई धरना आयोजित नहीं करेंगे. चंद्रशेखर आजाद को 21 दिसंबर को दिल्ली पुलिस ने दरियागंज में हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया था. https://bit.ly/2uRhGHk

4. भारतीय सेना आज अपना 72वां स्थापना दिवस मना रही है. 15 जनवरी 1949 को पहले भारतीय कमांडर को भारतीय सेना की कमान सौंपी गई थी. इस मौके पर पाकिस्तान पर बरसते हुए थलसेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने चेतावनी दी कि भारत के पास आतंकवाद से लड़ने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं और भारतीय सेना उनके इस्तेमाल में जरा भी नहीं हिचकिचाएगी. साथ ही उन्होंने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने को ऐतिहासिक कदम बताया. https://bit.ly/2NsY3eV

5. देशभर में जनगणना और नेशनल पापुलेशन रजिस्टर यानी एनपीआर दोनों का काम एक साथ शुरू किया जाएगा. जनगणना 2021 शुरू होने के बाद पहले चरण में हाउसहोल्ड को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, पहला फेज 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक के बीच में किया जाएगा जिसका नाम हाउसहोल्ड लिस्टिंग है. https://bit.ly/2Rixk6b

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.