1. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और शिवसेना में सीटों का बंटवारा आज पूरी तरह से फाइनल हो गया. आज इसका एलान किया गया कि बीजेपी, महाराष्ट्र की 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं शिवसेना को पहले ही 124 सीटे दे दी गई हैं. बाकी बची 14 सीटें सहयोगियों के लिए छोड़ी गई हैं. इसमें से छह सीटों रामदास अठावले की पार्टी के खाते में गई हैं. राज्य में विधानसभा की कुल 288 सीटे हैं. http://bit.ly/2Im4cqI

2. भारतीय वायुसेना चीफ राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा है कि पाकिस्तान में बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद वायुसेना ने कश्मीर में अपने ही हेलीकॉप्टर को मार गिराया था. ये हमारी बड़ी चूक थी. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद दोषी अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई. वायुसेना प्रमुख ने कहा कि इस मामले में दो अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है. http://bit.ly/2OlOAYa

3. भारतीय वायुसेना की सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में बालाकोट एयर स्ट्राइक से जुड़ा एक वीडियो चलाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया. वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया के संबोधन से पहले बालाकोट स्ट्राइक से जुड़ा एक वीडियो चलाया गया जिसमें हमले का ग्राफिक चलाया गया और आखिर में बालाकोट की ओरिजिनल सैटेलाइट इमेज चलाई गई. लेकिन बाद में भदौरिया ने साफ किया कि ये स्ट्राइक का वीडियो नहीं है. http://bit.ly/35aCQho

4. अगर आपने होम लोन लिया है तो आपके लिए राहत की खबर है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी क्रेडिट पॉलिसी का एलान किया है, जिसमें रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कटौती की गई है. आरबीआई ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कमी की है. रेपो रेट अब 5.40 फीसदी से 5.15 फीसदी हो गया है. रेपो रेट वो दर है जिसपर रिजर्व बैंक कमर्शियल बैंकों को कर्ज देता है. आरबीआई ने ब्याज दरों में लगातार 5वीं बार कटौती की है. http://bit.ly/31LZ5bd

5. अयोध्या मामले की सुनवाई का 37 वां दिन खत्म होते-होते मुख्य न्यायाधीश ने टिप्पणी करते हुए कहा कि जिस गति से सुनवाई चल रही है हम उम्मीद कर सकते हैं कि 17 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी हो जाएगी. आज की सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष की तरफ से पेश वकील राजीव धवन ने अपनी दलीलें एक बार फिर कोर्ट के सामने रखीं. सुप्रीम कोर्ट में अगले हफ्ते दशहरा की छुट्टी है. लिहाजा अब इस मामले की अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी. http://bit.ly/2InC8Ue

बिहार बाढ़ पीड़ितों की आप भी कर सकते हैं मदद, बनिए ABP न्यूज़ की इस मुहिम का हिस्सा ---> http://bit.ly/2LJvKbR

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.