एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें

1. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के तीन दिन बाद आज हरियाणा पुलिस ने सिरसा के डेरे में तलाशी अभियान शुरु कर दिया. *पुलिस को तलाशी के दौरान राम रहीम की वॉर्डरोब से 1500 जोड़ी जूते और करीब 3000 डिजानर कपड़े बरामद हुए. इसके अलावा कई बेशकीमती अंगूठियां, माला और ज्वैलरी भी बरामद हुई.* http://bit.ly/2wOZBq0

2. *उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधान परिषद उपचुनाव में निर्विरोध चुने गए. सीएम योगी के खिलाफ कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ था.* इसके साथ ही यूपी के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा सहित परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी एमएलसी बनें. इनके खिलाफ भी किसी उम्मीदवार ने चुनाव नहीं लड़ा. http://bit.ly/2f8wmab

3. पत्रकार गौरी लंकेश मर्डर केस में कर्नाटक सरकार ने सुराग देने वाले को दस लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है. आज राज्य के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने इसकी घोषणा की. http://bit.ly/2xhHSLj *उधर कर्नाटक बीजेपी के एमएलए और पूर्व मंत्री डीएन जीवराज ने गौरी लंकेश के मर्डर पर कहा कि गौरी लंकेश ने अगर आरएसएस के खिलाफ नहीं लिखा होता तो आज वह जिंदा होतीं.* http://bit.ly/2xRhN1S

4. *दिल्ली से सटे गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल के दूसरी क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे की स्कूल परिसर में गला रेत कर हत्या कर दी गई. 8 वर्षीय छात्र प्रद्युमन की लाश स्कूल के टॉयलेट के बाहर मिली.* पुलिस ने स्कूल बस के ड्राइवर, क्लीनर और स्कूल प्रबंधन को हिरासत में लिया है. http://bit.ly/2eKYcZz

5. *आज सेना ने मिलिट्री पुलिस में महिलाओं की तैनाती की घोषणा की. ये पहली बार होगा कि महिलाओं की तैनाती सेना में निचले स्तर पर की जाएगी. अभी तक महिलाएं सेना में ऑफिसर रैंक पर ही तैनात की जाती रहीं थी,* लेकिन सिपाही के तौर पर ये पहली तैनाती होगी. कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस यानि सीएमपी में 800 महिलाओं की तैनाती होगी. इसके लिए हर साल 52 महिलाओं की भर्ती की जायेगी. http://bit.ly/2xbo23w

*जेडीयू की लड़ाई अब चुनाव आयोग पहुंची, नीतीश गुट का दावा-हम हैं असली* http://bit.ly/2gOgOZi

*मोदी पर आपत्तिजनक ट्वीट को रीट्वीट करने वाले दिग्विजय सिंह पर भड़की बीजेपी* http://bit.ly/2f9qv4x

*जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक शनिवार को, गाड़ियों पर सेस को लेकर होगा फैसला* http://bit.ly/2eSYzFb

*गौरी लंकेश की हत्या पर रहमान ने कहा- यह मेरा भारत नहीं* http://bit.ly/2gP7kgq

*अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.*