- एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
- 1. केरल में बीफ को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कत्ल के लिए मवेशियों की बिक्री पर केंद्र सरकार के रोक के फैसले का विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली और नागपुर यह तय नहीं कर सकते कि हमें क्या खाना और क्या नहीं खाना है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पशु बाज़ारों में कत्ल के लिए पशुओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसका केरल में विरोध हो रहा है. http://bit.ly/2qshlaT
- 2. देश के सबसे ताकतवर संवैधानिक पद राष्ट्रपति के लिए जोर आजमाइश शुरू हो चुकी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ नागपुर पहुंचे. माना जा रहा है कि नागपुर में राष्ट्रपति के उम्मीदवारी पर चर्चा होगी. सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की लिस्ट में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी का सबसे बड़ा दलित चेहरा थावर चंद गहलोत, झारखंड की गवर्नर द्रौपदी मुर्मू, लालकृष्ण अडवाणी और सुमित्रा महाजन का नाम शामिल है. http://bit.ly/2r42l1v
- 3. ICSE के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इसबार के रिजल्ट में दसवीं में दो टॉपर हैं. 10वीं के नतीजों में पुणे की मुस्कान अब्दुल्ला ने टॉप किया है तो बेंगलूरु के अश्वन राव भी टॉपर हैं. दोनों को 99.4 फीसदी अंक मिले हैं. 12वीं के नतीजों में कोलकाता की अनन्या मैती टॉपर हैं. उन्हें 99.5 फीसदी अंक मिले हैं. http://bit.ly/2s6I5Ln
- 4. 11 मार्च को छत्तीसगढ़ के सुकमा में CRPF के 12 जवान नक्सली हमले में शहीद हुए थे. हमले के बाद देश में गुस्सा भी भड़का तो शहीदों के परिवारों के लिए मदद के लिए हाथ भी उठे. अभिनेता अक्षय कुमार और बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने भी शहीदों के परिवारों को आर्थिक मदद दी, लेकिन नक्सलियों को ये नागवार गुजरा है. नक्सलियों ने बाकायदा प्रेस नोट जारी करके अक्षय और सायना के परोपकार पर निशाना साधा है. ये पहली बार है जब नक्सलियों ने किसी सेलिब्रिटी को निशाने पर लिया है. http://bit.ly/2rxmYos
- 5. आने वाली 1 जून से चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 का आगाज़ होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत की पहली टक्कर पाकिस्तान के साथ 4 जून को होनी है. लेकिन इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की द्वीपक्षीय सीरीज़ को लेकर खेलमंत्री विजय गोयल ने कहा है कि खेल और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स इससे बाहर है. http://bit.ly/2rfgMQY
- यूपी: बीयर बार का फीता काट विवादों में फंसी योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह http://bit.ly/2qu451l
- बेहद आसान में भाषा में जानें, कैसे चुना जाता है देश का राष्ट्रपति? http://bit.ly/2qs5J7U
- Box Office : अपनी 'धाकड़' कमाई की बदौलत 'दंगल' ने 'बाहुबली 2' को किया चारों खाने चित! http://bit.ly/2quK4rE
- अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज़ | 29 May 2017 07:38 PM (IST)