1. हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के परिजनों को यूपी सरकार ने मुआवजा देने का फैसला किया है. सरकार कमलेश तिवारी के परिवार को पंद्रह लाख मुआवज़ा और सीतापुर में एक मकान देगी. दूसरी ओर कमलेश तिवारी की मां ने हत्यारों के लिए फांसी की मांग की है. http://bit.ly/2JeabhK

2. मोदी कैबिनेट ने घाटे में चल रहीं एमटीएनएल और बीएसएनएल के विलय का फैसला किया है. सरकार दोनों कंपनियों को पटरी पर लाने के लिए 29,937 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी. दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इसकी जानकारी दी. http://bit.ly/33UsIHR

3. जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि आतंकवादी संगठन अंसार गजवात-उल हिंद (एजीएच) के सरगना हमीद लोन और दो अन्य आतंकवादियों के घाटी में मारे जाने के बाद अलकायदा के इस सहयोगी संगठन का कश्मीर से सफाया हो गया है. http://bit.ly/33UsTD1

4. सम-सामयिक मुद्दों पर चर्चा कर पार्टी का स्टैंड तय करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी में एक 'थिंक टैंक' समूह बनाया है. इसमें 17 नेताओं को शामिल किया गया है जिसकी अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी. इस समूह की पहली बैठक सोनिया गांधी के घर पर 25 अक्टूबर को बुलाई गई है. http://bit.ly/2W8skmk

5. 24 अक्तूबर की सुबह से महाराष्ट्र विधानसभा के नतीजे आने शुरु हो जाएंगे और शाम होते होते साफ हो जाएगा कि किस पार्टी के हिस्से कितनी सीटें आईं. इससे पहले शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि राज्य में बिना शिवसेना के बीजेपी सत्ता तक नहीं पहुंच पाएगी. http://bit.ly/2PcPw1F

Dabangg 3 Trailer: पुलिसवाला गुंडा बने सलमान खान, एक्शन और रोमांस का है डबल डोज -- http://bit.ly/31GVXwg

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.