1. दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बीच एक वीडियो ने सियासत गरमा दी है. वीडियो में जेएनयू के छात्र शरजील इमाम है जो भड़काऊ भाषण दे रहा है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने अब इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे शाहीन बाग का बताया है. साथ ही कहा कि वहां भारत के टुकड़े करने की साजिश रची जा रही है. https://bit.ly/38xZnW2

2. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को शाहीन बाग जाना चाहिए. एबीपी न्यूज़ के शो घोषणापत्र में केजरीवाल ने कहा कि सबसे पहले अमित शाह को शाहीन बाग़ जाने की ज़रूरत हैं, वो ये बिल लेकर आये हैं. देश के गृहमंत्री होने के नाते ये उनकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि हम अपने काम पर चुनाव लड़ रहे हैं. https://bit.ly/36wK1zW

3. 5 महीने 20 दिनों की रोक के बाद जम्मू कश्मीर में आज से इंटरनेट शुरू हो गया. हालांकि यहां के लोग अभी इंटरनेट की टूजी सर्विस ही एक्सेस कर सकेंगे. मोबाइल फोन पर 2जी इंटरनेट सेवा 31 जनवरी तक बहाल रहेगी और इसके बाद इसकी समीक्षा की जाएगी. https://bit.ly/2RRiFyP

4. दिल्ली चुनाव में भारत-पाकिस्तान वाले बयान पर कपिल मिश्रा फंसते जा रहे हैं. केस के बाद चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा के 48 घंटे के प्रचार पर रोक लगा दी है. केस दर्ज होने के बाद कपिल मिश्रा ने इसे आम आदमी पार्टी की बौखलाहट बताया है. साथ ही कहा की AAP दिल्ली में मुस्लिम वोट की राजनीति कर रही है. https://bit.ly/38Ctc80

5. कल देश 71वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनजर सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. पूरी दिल्ली में 22 हजार पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों की 48 कंपनियां तैनात की गयीं हैं. https://bit.ly/2RPqEN6

आज से हर शनिवार रात 10 बजे, एबीपी न्यूज पर आप जरूर देखिए, न्यूज टेलीविजन इतिहास की सबसे बड़ी सीरीज, प्रधानमंत्री सीजन 2. प्रधानमंत्री शो के सीजन 1 को आपने बहुत सराहा था, हमें यकीन है कि आपको सीजन 2 भी बहुत पसंद आएगा. सीजन 1 की तरह प्रधानमंत्री सीजन 2 भी होस्ट करेंगे मशहूर डायरेक्टर शेखर कपूर. https://bit.ly/38vWEwq