1. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने सभी 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने 46 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है यानि 15 विधायकों के टिकट काट दिए हैं. इस लिस्ट में 8 महिला उम्मीदवारों का नाम है. दिल्ली में आठ फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को वोटों की गिनती होगी. https://bit.ly/3a9qOHl


2. सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया हत्याकांड के 2 दोषियों विनय और मुकेश की क्यूरेटिव याचिका खारिज कर दी है. इस तरह अदालत के ज़रिए फांसी से बचने का उनका आखिरी विकल्प भी खत्म हो गया है. अब उनके पास सिर्फ राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल करने का ही रास्ता बचा है. चारों दोषियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी दी जानी है. अभी 2 दोषियों पवन और अक्षय ने क्यूरेटिव पेटिशन दाखिल नहीं की है. https://bit.ly/35OWK0b


3. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना जाना लगभग तय है. जेपी नड्डा 20 जनवरी को बीजेपी के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाएंगे. फिलहाल बीजेपी के संगठन के चुनाव चल रहे हैं. बीजेपी के संविधान के मुताबिक 50 फीसदी से ज्यादा राज्य इकाइयों के चुनाव हो जाने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जा सकता है. https://bit.ly/2t7EpOX


4. आतंकियों के साथ रिश्ता रखने वाले जम्मू कश्मीर पुलिस के निलंबित डीएसपी डीएसपी देवेंद्र सिंह पर शिकंजा कसा गया. गृहमंत्रालय ने अब मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दी है. डीएसपी देवेंद्र सिंह को नवीद बाबू और अलताफ नाम के आतंकवादियों के साथ शनिवार को हिरासत में लिया गया था. सोमवार को देवेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया था. https://bit.ly/35SeyYD


5. दिल्ली के दरियागंज इलाके में हुई हिंसा मामले में आरोपी भीम सेना प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जमकर फटकार लगाई. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा कि आप ऐसे बर्ताव कर रहे हैं जैसे जामा मस्जिद पाकिस्तान में हो. यह किसने कहा कि आप शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकते? संविधान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार मिला हुआ है. https://bit.ly/2QRb5F8


दिल्ली के शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने की कवायद दिल्ली पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ये कदम उठा रही है. https://bit.ly/384ySav


भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरिज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के 256 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 115 रन बना लिए हैं. मैच की पल-पल की अपडेट के लिए यहां बने रहें. https://bit.ly/2srTgmU


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.