एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज | 10 Sep 2018 08:08 PM (IST)
1. कांग्रेस के आह्वान पर आयोजित ‘भारत बंद’ के दौरान सोमवार को कई राज्यों में जनजीवन पर असर देखा गया जहां ऑफिस और शैक्षणिक संस्थान बंद रहे और सड़कों से गाड़ियां नदारद रहीं. हिंसा की कुछ घटनाओं को छोड़कर ‘भारत बंद’ कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा.https://bit.ly/2oWjHeW विपक्षी दलों के हमलावर रुख के बीच केंद्र सरकार ने कहा है कि कीमतें काबू करना हमारे हाथ में नहीं है.https://bit.ly/2x0hFhI 2. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और राफेल मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और कहा कि 2019 में विपक्षी दल मिलकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराएंगे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने पिछले साढ़े चार सालों में भारत के लोगों को आपस में लड़ाने का काम किया है. https://bit.ly/2Mhhi7K 3. नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने टैक्स नोटिस पर रोक लगाने की मांग ठुकरा दी है. हाईकोर्ट ने उन याचिकाओं को खारिज कर दिया जिनमें उन्होंने 2011-12 के अपने टैक्स निर्धारण की फाइल दोबारा खोले जाने को चुनौती दी थी.https://bit.ly/2Mj6Cpe 4. दिल्ली सरकार 'डोरस्टेप डिलीवरी ऑफ़ सर्विसेज़' सेवा शुरू करने जा रही है जिसके तहत पहले तो 40 सेवाएं आएंगी लेकिन जल्द ही इन्हें बढ़ाकर 100 के करीब ले जाया जाएगा. शुरू में जिन सेवाओं को 'डोरस्टेप डिलीवरी' के तहत लाया गया है उनमें ड्राइविंग लाइसेंस, पानी के नए मीटर के कनेक्शन और राशन कार्ड शामिल हैं. इस योजना के तहत अगर आप सरकार से कोई काम करवाना चाहते हैं तो आपको 1078 पर कॉल करना पड़ेगा. उस सेवा से जुड़ा आदमी आपके समय के हिसाब से आपके घर पंहुच जाएगा. https://bit.ly/2MYN8eO 5. मंगलवार को थलसेना प्रमुख अपने मातहत सभी सात वरिष्ठ सैन्य कमांडर्स से राजधानी दिल्ली के साउथ ब्लॉक में एक खास मीटिंग करने वाले हैं. इस बैठक में सेना में करीब डेढ़ लाख सैनिकों की कटौती को लेकर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत अपने कमांडर्स की राय जाना चाहते हैं. सूत्रों के मुताबिक, सेना प्रमुख चाहते हैं कि रक्षा बजट के बेहतर इस्तेमाल के लिए बेहद जरूरी है कि 12.6 लाख सैनिकों वाली सेना को थोड़ा छोटा किया जाए.https://bit.ly/2x0DCwW अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.