1. जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बीजेपी ने जम्मू में रैली की. रैली में अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता आतंकियों के पक्ष में बयान दे रहे हैं. जम्मू कश्मीर को भारत से अलग कराने की उनकी मंशा कभी पूरी नहीं होगी. अमित शाह ने कहा कि महबूबा सरकार जम्मू और लद्दाख के लोगों से भेदभाव कर रही थी, इसलिए हमें समर्थन वापस लेना पड़ा.https://bit.ly/2txJ090
2. जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट तेज कर दिया है. सुरक्षाबलों ने 22 आतंकियों की हिटलिस्ट तैयार की है. इसमें से कल ही एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था. अब सुरक्षाबलों की लिस्ट में 21 आतंकी बचे हैं.https://bit.ly/2MTp4Gr
3. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश में 4 हज़ार करोड़ रुपये की मोहनपुरा सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया. इसी के साथ उन्होंने तीन बड़ी परियोजनाओं की भी शुरुआत की. बता दें एमपी के करीब 32 गांव के लोग इसका विरोध कर रहे हैं.https://bit.ly/2Kclwkb
4. दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से कोई राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. मौसम विभाग की निजी एजेंसी स्काईमेट ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में 28 जून को बारिश हो सकती है. वहीं दिल्ली में प्रदूषण में फिर बढ़त हो गई है. दिल्ली की प्रदूषित हवा की खबरों के बीच दक्षिण दिल्ली में करीब 14 हजार पेड़ विकास की भेंट चढ़ने वाले हैं. दक्षिण दिल्ली के सात स्थानों पर पुनर्निर्माण के प्रोजेक्ट के लिए पेड़ काटे जाएंगे.https://bit.ly/2MifwUx
5. फीफा वर्ल्ड कप में आज मौजूदा चैंपियन जर्मनी का मुकाबला स्वीडन से होगा. पहले मुकाबले में हार के बाद वर्ल्ड कप में बने रहने के लिए जर्मनी का ये मैच जीतना बेहद जरूरी है. वहीं दो अन्य मैचों में बेल्जियम-ट्यूनीशिया और दक्षिण कोरिया-मेक्सिको के बीच टक्कर होगी.https://bit.ly/2tlKeVG
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.