1. पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के मामले में जम्मू कश्मीर पुलिस ने चार संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं. एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है बाकी 3 अभी फरार हैं. सूत्रों के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने शुजात बुखारी की हत्या की है. इसकी साजिश आईएसआई ने रची थी. उधर जम्मू कश्मीर की महबूबा सरकार ने ईद पर राज्य की अलग अलग जेलों से 115 कैदियों को छोड़ने का फैसला किया है.https://bit.ly/2l9CQbm

2. गृह मंत्रालय के उच्च सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि ईद के बाद एकतरफा सीजफायर को खत्म कर दिया जाएगा. ईद के बाद सरकार एक बार फिर जम्मू कश्मीर में पूरी ताकत के साथ ऑपरेशन ऑलआउट शुरू करेगी. रमज़ान से पहले सेना ने ऑपरेशन ऑलआउट में कई नामी आतंकियों को ढेर किया था.https://bit.ly/2LTqe3o

3. महाराष्ट्र के जलगांव में तीन नाबालिग दलित लड़कों को कथित तौर पर गांव के कुएं में तैरने को लेकर पीटा गया और नंगा करके घुमाया गया. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के मनुवाद की नफरत की जहरीली राजनीति के खिलाफ अगर हमने आवाज़ नहीं उठाई तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा.https://bit.ly/2lfIdWR

4. बिहार के गया जिले में मां और बेटी से गैंगरेप की घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तेजस्वी यादव ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. वहीं जेडीयू ने कहा कि कोई भी अपराधी नहीं बचेगा.https://bit.ly/2LV1kjV

5. देश में कल धूमधाम से ईद मनाई जाएगी. इस्लामी कैलेंडर के तहत रमज़ान का महीना पूरा होने पर ईद मनाई जाती है. मान्यता है कि रमज़ान महीने की 27वीं रात को कुरान का नुजूल यानी अवतरण हुआ था.https://bit.ly/2JFmGp7

'Race 3' Movie Review: बिना स्पीड ही 'रेस' लगाने उतरे सलमान खान, ना सस्पेंस है, ना ट्विस्ट और टर्न https://bit.ly/2tbNfH5

केरल: भारी बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड में एक बच्चे समेत 8 की मौत  https://bit.ly/2JVJm3z

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.