1. आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में कुमारस्वामी ने शपथ ली. वहीं राज्यपाल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और दलित नेता जी परमेश्वर को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई. शुक्रवार को कुमारस्वामी सरकार के विश्वासमत हासिल करने के बाद मंत्रिपरिषद में दूसरे सदस्य शामिल किए जाएंगे. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, ममता बनर्जी, पिनारई विजयन, एन चंद्रबाबू नायडू, तेजस्वी यादव, मायावती, अखिलेश यादव, शरद पवार, सीताराम येचुरी और शरद यादव भी मौजूद थे.https://bit.ly/2s2QfGj

2. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमें पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर कोई चर्चा नहीं हुई. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पेट्रोल और डीज़ल की कीमत पर सरकार में चिंता भी है और चर्चा भी हो रही है. सरकार एक दीर्घकालिक योजना पर काम कर रही है, जैसे ही फैसला होगा लोगों को बताया जाएगा. देश भर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं.https://bit.ly/2GJnnaq

3. SSC पेपर लीक मामले में सीबीआई ने आपराधिक धाराओं में सात छात्रों के खिलाफ केस केस दर्ज कर लिया है. सीबीआई ने sify नाम की कंपनी के नौ लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की. आरोपियों की तलाश में दिल्ली, पटना और शिमला समेत कुल 12 जगहों पर छापेमारी की जा रही है. Sify कंपनी को ही एसएससी ने प्रश्नपत्र बनाने का ठेका दिया था.https://bit.ly/2KOyvFA

4. तमिलनाडु के तूतीकोरीन शहर में वेदांता ग्रुप की स्टरलाइट कॉपर यूनिट पर मद्रास हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. स्टरलाइट कॉपर यूनिट के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन कल हिंसक हो गया. इस हिंसा के बाद पुलिस से भिड़ंत में 11 लोगों की जान चली गई.https://bit.ly/2KQaa21

5. साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलने वाले एबी ने घर लौटते ही अपने संन्यास की घोषणा कर दी. डिविलियर्स के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. https://bit.ly/2IJXA3P

घंटी बजाओ: भारतीयों को मानसिक रूप से गुलाम बनाने की साजिश रच रही है चीनी कंपनी UC News https://bit.ly/2LpiirB

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.