1. कर्नाटक में सरकार पर सस्पेंस बरकरार है. बीजेपी के येदुरप्पा के बाद जेडीएस की तरफ से कुमारस्वामी ने राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा किया. कुमारस्वामी ने कहा, 'सरकार बनाने पर पहला अधिकार हमारा है.' कांग्रेस और जेडीएस नेताओं से मुलाकात के बाद राज्यपाल ने कहा कि संविधान के तहत विचार करेंगे.https://bit.ly/2GneIKO

2. कर्नाटक के निवर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आज पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर बोलते हुए 'भावुक' हो गए. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हार के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया. इसी बीच निवर्तमान सरकार में गृह मंत्री रहे रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि बैठक में 'तीन या चार' को छोड़कर अधिकतर विधायक मौजूद थे. कुछ विधायक रास्ते में थे लेकिन सभी विधायक पार्टी के संपर्क में हैं.https://bit.ly/2wJKAtx

3. मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मांग को मानते हुए केंद्र सरकार ने रमजान के दौरान जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन नहीं करने का निर्देश दिया है. हालांकि इस दौरान अगर कोई हमला होता है तो सामान्य नागरिकों की जान बचाने के लिए सुरक्षाबलों को पलटवार का अधिकार रहेगा. इसके साथ ही सेना की सामान्य पेट्रोलिंग जारी रहेगी. https://bit.ly/2L65A0K

4. वाराणसी में फ्लाइओवर का हिस्सा गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई है. हादसे के बाद इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. बीएचयू में पोस्टमार्टम करने के लिए हर लाश पर 300 रूपये की मांग की गई. शव को पोर्टमार्टम हाउस के अंदर ले जाने के लिए कर्मचारियों ने परिजनों से पैसे लिए.https://bit.ly/2wOjOju

5. सरकार के स्वच्छता सर्वे में इंदौर सबसे साफ शहर बनकर सामने आया है. इसके बाद सफाई के मामले में भोपाल और चंडीगढ़ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर आए हैं. वहीं झारखंड को सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित किया गया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है और तीसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ को जगह मिली है.https://bit.ly/2ILzkkR

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.