1. डोकलाम विवाद और कड़वे रिश्तों के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से पीएम नरेंद्र मोदी की वुहान शहर में बने हुबेई म्यूजियम में मुलाकात हुई. वुहान में भारत-चीन के अधिकारियों के बीच बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों में भरोसा बढ़ा है. पीएम ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग को भारत में ऐसी ही अनौपचारिक बैठक का न्यौता दिया.https://bit.ly/2r5nLuQ
2. कोरियाई प्रायद्वीप में शांति बहाली के लिए किम जोंग उन शुक्रवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन से मिले. शांति, समृद्धि और एकीकरण के लिए आज उत्तर और दक्षिण कोरिया ने 'पनमुनजोम घोषणा-पत्र' जारी किया. इस घोषणापत्र के जरिए दोनों देशों ने सभी सैन्य और दूसरे टकरावों को खत्म करने का फैसला किया. साथ ही 1953 में दोनों देशों के बीच हुए युद्धविराम समझौते को शांति समझौते में तब्दील कर दिया.https://bit.ly/2Hy6g0N
3. कर्नाटक में कांग्रेस ने राहुल गांधी की मौजूदगी में 50 पन्नों का घोषणापत्र जारी किया. इसमें छात्रों को स्मार्टफोन और 12वीं तक मुफ्त शिक्षा का वादा किया गया है. बढ़ती बेरोजगारी के बीच हर साल 15 से 20 लाख नई नौकरी देने का वादा किया गया है.https://bit.ly/2KgTmBM
4. पटना में आयकर विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार का 3 करोड़ 67 लाख रुपए का बंगला जब्त कर लिया है. लालू यादव पर फ़र्ज़ी कंपनी बनाकर अपने बेटे-बेटियों के नाम पर बंगला लेने का आरोप लगा है. बता दें कि लालू यादव फिलहाल चारा घोटाला केस में सजा काट रहे हैं.https://bit.ly/2vUcYZo
5. अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की रेटिंग को ‘बीबीबी माइनस‘ पर बरकरार रखा है. साथ ही इस रेटिंग को आगे देखने का नजरिया स्थिर रखा है. ये लगातार 12 वां साल है जब फिच ने भारत की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया, हालांकि सरकार सुधार के लिए लगातार कोशिश में लगी थी. ‘बीबीबी माइनस‘ निवेश के लिहाज से आखिरी रेटिंग है. इसके बाद अगर रेटिंग गिर जाती है तो विदेशी निवेशकों के लिए जोखिम बढ़ जाता है और वो निवेश करने से कतराते हैं.https://bit.ly/2r3oiNP
MOVIE REVIEW: सब कुछ फिक्स हो सकता है, इश्क नहीं, पढ़ें 'दास देव' का रिव्यू https://bit.ly/2JuJWS6
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.