1. उन्नाव रेप मामले में पीड़िता की चिट्ठी पर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने स्वत: संज्ञान लिया है. चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली डिवीजन बेंच कल मामले की सुनवाई करेगी. कोर्ट ने यूपी सरकार से पूरी रिपोर्ट पेश करने को कहा है. राहुल गांधी ने आज ट्वीट किया, ‘यूपी में अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार कर रहे एक पिता पर हुई बर्बरता ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. आशा है कि प्रधानमंत्री जी बीजेपी शासन में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, कानून तंत्र की विफलता और बढ़ती अराजकता के लिए भी जल्द ही उपवास रखेंगे.’https://bit.ly/2qn9GYL

2. आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास के बागी रुख के बाद पार्टी ने उन्हें राजस्थान के प्रभारी पद से हटा दिया है. कुमार की जगह दीपक वाजपेयी को प्रभारी नियुक्त किया गया है. राजस्थान में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होंगे.https://bit.ly/2IJzzJB

3. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच कई घंटों से जारी एनकाउंटर खत्म हो गया है. इस एनकाउंटर में सेना के एक जवान सहित पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो जवान और 50 नागरिक घायल बताए जा रहे हैं. एनकाउंटर के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है. इलाके की छानबीन के बाद किसी भी आतंकी का शव बरामद नहीं हुआ है.https://bit.ly/2HulznW

4. कावेरी जल विवाद को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते बीसीसीआई ने चेन्नई में होने वाले आईपीएल के बाकी मैचों को शिफ्ट करने का फैसला किया है. हालांकि अभी नए वेन्यू का एलान नहीं किया गया है.https://bit.ly/2qnSjYD

5. पूर्व सांसद दिग्विजय सिंह की बेटी भारतीय शूटर श्रेयसी सिंह ने आज राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के डबल ट्रैप शूटिंग इवेंट में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया.https://bit.ly/2GU1xlz वहीं, अंकुर मित्तल ने पुरुषों के डबल ट्रैप शूटिंग इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. https://bit.ly/2IGJO1p ओम मिथरवाल ने पुरुषों की 50 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल इवेंट में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया.https://bit.ly/2JD9Zas

अल्जीरिया: मिलिट्री प्लेन क्रैश में 257 लोगों की मौत, मृतकों में अधिकतर सैनिक https://bit.ly/2IJAklV

कल चीन जाएंगे डोभाल, डोकलाम विवाद और हाफिज को आतंकी घोषित करने पर होगी बातhttps://bit.ly/2qmEM3f

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.