1. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज राज्यसभा में कहा कि 2014 में इराक के मोसुल शहर से लापता हुए 39 भारतीयों की मौत हो गई है. डीएनए जांच के बाद उनकी मौत की पुष्टि की गई है. बता दें कि ABP न्यूज़ ने 2014 में ही 39 लोगों की मौत की खबर दी थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने मोसुल में मारे गए भारतीयों के लिए शोक जताया. 2014 में इराक के मोसुल शहर से लापता हुए 39 भारतीयों की अल बगदादी के संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने हत्या कर दी थी. http://bit.ly/2IAwSuK


2. इराक में 39 भारतीयों की मौत पर विदेश मंत्री लोकसभा में हंगामे की वजह से बयान नहीं दे पाईं. इसके लिए उन्होंने सीधे तौर पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि इतने संवेदनशील मुद्दे पर हंगामा करके कांग्रेस ने ओछी राजनीति की सारी हदें पार कर दीं. वहीं कांग्रेस ने सरकार पर साढ़े तीन सालों तक गुमराह करने का आरोप लगाया है.http://bit.ly/2psIlDP


3. कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने लिंगायत को अलग धर्म मानने की सिफारिश को मंजूरी दे दी है. बीजेपी ने इस फैसले का विरोध करते हुए कांग्रेस पर वोटों के लिए बंटवारे का आरोप लगाया है. वहीं शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि केदारनाथ मंदिर से लिंगायत पुजारियों को हटाया जाए. इस बीच गृह मंत्रालय के बड़े अधिकारी ने कहा कि लिंगायत को अलग धर्म का दर्जा देने के बारे में कर्नाटक का प्रस्ताव अभी केंद्र को नहीं मिला है.http://bit.ly/2GL7G4i


4. अनुसूचित जाति/जनजाति उत्पीड़न एक्ट के तहत अब तुरंत गिरफ्तारी नहीं होगी. सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश दिया है. साथ ही, कोर्ट ने इस एक्ट के तहत आने वाली शिकायतों पर शुरुआती जांच के बाद ही मामला दर्ज करने का भी आदेश दिया है.http://bit.ly/2pqU0UH


5. दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अतुल जौहरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. प्रोफेसर अतुल जौहरी पर नौ छात्राओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.http://bit.ly/2pw5VAH


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.