1. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ ही आज से औपचारिक रूप से बजट सत्र चालू हो गया. हालांकि बजट सत्र की शुरुआत से पहले ही आज पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सामान्य जनता की उम्मीदें पूरी करने वाला और देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा देने वाला बजट पेश किया जाएगा.http://bit.ly/2nkl4UC 2. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ कराने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव होने से मानव संसाधन पर बोझ तो बढ़ता ही है, आचार संहिता लागू होने से देश की विकास प्रक्रिया भी बाधित होती है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी जल्द चुनाव की आशंका  जताई.  http://bit.ly/2nl1gjX 3. यूपी के कासगंज में आज शांति रही. योगी सरकार ने कासगंज के एसपी सुनील सिंह को हटा कर अब उनकी जगह पीयूष श्रीवास्तव को नया एसपी बनाया है. कासगंज की घटना पर राज्यपाल राम नाईक ने कहा है कि ये घटना यूपी पर कलंक है.http://bit.ly/2noLIun 4. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2017-18 की आर्थिक समीक्षा को आज संसद में पेश किया. इसमें उम्मीद जताई गई है कि भारत 2018-19 में 7 से 7.5 फीसदी आर्थिक वृद्धि हासिल करेगा. आर्थिक समीक्षा संसद के पटल पर रखे जाने के बाद मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने कहा, ‘अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार आ रहा है. नोटबंदी और जीएसटी का अस्थाई प्रभाव समाप्त होता दिख रहा है.’http://bit.ly/2DKzcMO 5. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आज बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान केंद्रीय कक्ष में अगली कतार में बैठने का स्थान मिला. अभिभाषण समाप्त होने के बाद राष्ट्रपति ने केंद्रीय कक्ष की अगली कतार में बैठे पुरुष नेताओं से हाथ मिलाया और महिला सदस्यों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इस दौरान राष्ट्रपति को सोनिया गांधी से बातचीत करते देखा गया.http://bit.ly/2nnEg2Z BUDGET 2018-19: राष्ट्रपति के भाषण की वे सारी बातें जो आप जानना चाहते हैं http://bit.ly/2rSsdQK बीटिंग रिट्रीट समारोह के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन, तीनों सेनाओं की बैंड ने मोह लिया मन http://bit.ly/2DO6qir अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.