एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
ABP News Bureau | 26 Jan 2018 07:21 PM (IST)
1. भारत के 69वें गणतंत्र दिवस समारोह में राजपथ पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में आसियान के 10 देशों के राष्ट्र-प्रमुखों और शासनाध्यक्षों ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया. इनकी उपस्थिति ने इस समारोह के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा. राजपथ से भारत ने पाकिस्तान और चीन को कड़ा संदेश दिया. मंच पर मुख्य अतिथिगण जयपुरी बांधनी चुन्नी ओढ़े हुए थे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केसरिया, लाल और हरे रंग का साफा बांधे थे.http://bit.ly/2DB2zRG 2. एबीपी न्यूज की खबर पर मुहर लगी. बॉर्डर पर तनाव की वजह से इस बार पाकिस्तान को मिठाई नहीं दी गई. देश के 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी की. http://bit.ly/2GkTJcr राजपथ पर पहली बार सीमा सुरक्षाबल के मोटरसाइकिल सवार दल 'सीमा भवानी' ने अपने साहसिक करतब दिखाए. http://bit.ly/2ndQjRc जब भारतीय वायुसेना के गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश निराला को मरणोपरांत शांतिकाल में सर्वोच्च वीरता पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित किया जा रहा था तो उस वक़्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आंखें नम हो गईं.http://bit.ly/2ndh73L 3. गणतंत्र दिवस के मौके पर मुंबई में विपक्ष संविधान बचाने के बहाने एकजुट हुआ और संविधान बचाओ रैली निकाली. इस रैली में शरद पवार, शरद यादव, उमर अब्दुल्ला, हार्दिक पटेल, पृथ्वीराज चव्हाण, अल्पेश ठाकोर, संजय निरूपम समेत कई नेता पहुंचे. विपक्ष की रैली के जवाब में बीजेपी ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. सरकार के खिलाफ महामोर्चा बनाने के लिए दिल्ली में 29 जनवरी को विपक्ष की बड़ी बैठक होगी. http://bit.ly/2DEL9rE 4. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दक्षिणी कश्मीर से पुणे की एक लड़की को हिरासत में लिया जिसके आत्मघाती हमलावर होने का संदेह है.http://bit.ly/2Eas7Gv उधर यूपी के कासगंज जिले में वीएचपी और एबीवीपी की तिरंगा रैली के दौरान सांप्रदायिक हिंसा होने की वजह से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य इस झगड़े में घायल हो गये.http://bit.ly/2DAenUd 5. 12वीं कक्षा के बाद देश की सबसे चर्चित परीक्षा-नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) को लेकर बड़ी खबर आई है. नीट में शामिल होने वाले छात्रों के लिए इस साल से प्रश्न-पत्र का सिर्फ एक सेट तैयार किया जाएगा. इसे ही क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद कर दूसरी भाषाओं के परीक्षार्थियों के लिए भेजा जाएगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा से जुड़ी ये सूचना सुप्रीम कोर्ट को दी है.http://bit.ly/2FjSSHQ अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.