एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
ABP News Bureau | 18 Jan 2018 07:01 PM (IST)
1. संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' सभी राज्यों में रिलीज़ होगी. फ़िल्म की रिलीज़ रोकने के 4 राज्यों के नोटिफिकेशन पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. कोर्ट ने बाकी राज्यों से भी कहा है कि वह इस तरह का आदेश जारी न करें. गुजरात, एमपी, राजस्थान और हरियाणा ने अपने यहां फिल्म की रिलीज़ रोकने के आदेश जारी किए थे. इसके खिलाफ फिल्म के निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दी थी. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा, 'पहली नज़र में ये मामला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक का है.'http://bit.ly/2EQWOiU 2. त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड की विधानसभा के चुनावों की तारीखों का एलान हो गया है. त्रिपुरा में जहां 18 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, वहीं मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा. तीनों विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती 3 मार्च को होगी. चुनाव आयोग के इस एलान के साथ ही इन राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. http://bit.ly/2rjHauI 3. मासूम छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि हर क्लासरूम, हर कॉरिडोर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और जिस क्लास में बच्चा पढ़ता है केवल उस क्लास का राइट पैरेंट्स को दे दिया जाएगा, ताकि वे अपने बच्चों को देख सकें. http://bit.ly/2FR6jjC 4. भारत ने आज अपनी सबसे लंबी दूरी की मार करने वाली इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि-5 (फाइव) का सफल परीक्षण किया. ये परीक्षण ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया. अग्नि-5 की रेंज पांच हजार किलोमीटर से ज्यादा है और यह परमाणु हथियार को ले जाने में भी सक्षम है.http://bit.ly/2Dg5Aqh 5. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी ने साल 2017 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है. इसके अलावा कोहली को आईसीसी की टेस्ट और वनडे टीम की कमान भी सौंपी गई है. स्पिनर युजवेंद्र चहल को आईसीसी टी-20 का 'परफॉर्मेंस ऑफ द इयर' चुना गया. http://bit.ly/2mSG4RO अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.