1. सीआरपीएफ कैंप पर हमले में शामिल तीनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. सर्च ऑपरेशन भी बंद कर दिया गया है. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हमले की जिम्मेदारी जैश -ए- मोहम्मद ने ली है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान ने कायराना हरकत करते हुए सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया, इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए हमारे पांच जवान शहीद हो गए. देश को ऐसे वीर जवानों पर नाज़ है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.' http://bit.ly/2Cm7v0n
2. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पाकिस्तान को आर्थिक मदद पर देने पर जमकर बरसे. डॉनल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, 'पिछले 15 साल में अमेरिका को मूर्खतापूर्ण तरीके से 33 बिलियन डॉलर दिए. लेकिन उन्होंने हमारे नेताओं को मूर्ख समझते हुए झूठ और धोखे के अलावा कुछ नहीं दिया. जिन आतंकवादियों को हम अफगानिस्तान में ढूंढते हैं उन्हें वो छुपने के लिए सुरक्षित ठिकाना देता है. अब और नहीं.'http://bit.ly/2CBaNK4
3. एसबीआई ने होम लोन सस्ता किया है. एसबीआई ने बेस रेट 8.95 प्रतिशत से घटाकर 8.65 प्रतिशत कर दिया है. एसबीआई ने 31 मार्च 2018 तक के लिए अपने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है. बैंक के नए लोन रेट्स आज 1 जनवरी 2018 से लागू हो गए हैं. बैंक मासिक आधार पर एमसीएलआर की समीक्षा करता है जबकि आधार दर की समीक्षा तिमाही में होती है.http://bit.ly/2ClSJ9U
4. इंदौर में रणजी ट्राफी के फाइनल में सात बार की चैंपियन दिल्ली को नौ विकेट से हराकर विदर्भ ने पहली बार रणजी ट्राफी का खिताब अपने नाम किया. विदर्भ को दिल्ली की ओर से दूसरी पारी में बनाए गए 280 रनों के आधार पर जीत के लिए 29 रनों की जरूरत थी, जिसे उसने एक विकेट के नुकसान पर 32 रन बनाकर हासिल कर लिया. http://bit.ly/2CkSUlB
5. आज नए साल के मौके पर दिल्ली का स्वागत सुबह सुबह कोहरे ने किया तो शाम को इंडिया गेट पर करीब एक लाख लोग जमा हो गए.http://bit.ly/2CmxMM4 दिल्ली समेत पूरे विश्व में नये साल के स्वागत में जश्न मनाया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और पीएम नरेंद्र मोदी ने नव वर्ष की शुभकामनाएं दी.http://bit.ly/2lCKsTx
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.