एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज | 15 Nov 2017 08:39 PM (IST)
1. राम मंदिर विवाद सुलझाने में लगे श्री श्री रविशंकर की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है. विश्व हिंदू परिषद ने साफ कहा है कि श्री श्री की मध्यस्थता उन्हें मंजूर नहीं है. मुस्लिम संगठनों ने कहा कि हिन्दू आध्यात्मिक गुरु पहले अपना फार्मूला पेश करें, तभी बात आगे बढ़ सकती है.http://bit.ly/2zGJaj8 श्री श्री रविशंकर ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. श्री श्री रविशंकर कल अयोध्या पहुंच रहे हैं और सभी पक्षों से राम मंदिर विवाद का हल निकालने को लेकर बात करेंगे.http://bit.ly/2ij6FWa 2. गुजरात में उम्मीदवार तय करने के लिए बीजेपी संसदीय बोर्ड की दिल्ली में बैठक हुई. कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट परसों आएगी. उधर गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस का 'हाथ' नहीं थामेंगे लेकिन कहा कि बीजेपी को हराना है. जिग्नेश ने सीडी कांड पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का बचाव करते हुए कहा कि अगर किसी के भी बेडरूम में कैमरा लगा दिया जाए तो किसी की भी सीडी बनाई जा सकती है. http://bit.ly/2huwaTG 3. ठंडी हवा के चलते दिल्ली में प्रदूषण का स्तर घटकर 386 पहुंचा. दिल्ली की हवा को साफ करने के लिए ऊंची बिल्डिंगों से पानी का छिड़काव शुरू हो गया है. उधर केंद्र सरकार ने कहा है कि प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में अगले साल अप्रैल से ही बीएस-6 किस्म के ईंधन बिकेंगे.http://bit.ly/2htm3OD 4. सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की संविधान पीठ ये तय करेगी कि एससी/एसटी को प्रमोशन में आरक्षण देने में अड़चन बनने वाले फैसले पर क्या दोबारा विचार हो सकता है? 2006 में आए इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने बिना ज़रूरी आंकड़े जुटाए प्रमोशन में आरक्षण को गलत कहा था. http://bit.ly/2ijuv42 5. हिन्दी के वरिष्ठ कवि और ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित कुंवर नारायण का आज निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. उन्हें साहित्य अकादमी ने अपना वृहत्तर सदस्य बनाया था. उनकी साहित्य सेवा के कारण भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया था.http://bit.ly/2AKsyoJ अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.