एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
ABP News Bureau | 28 Oct 2017 06:51 PM (IST)
1. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि अहमद पटेल जिस अस्पताल से जुड़े हैं, उसका एक कर्मचारी आतंकी निकला है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा बेहद गंभीर मामला है. हम इस मुद्दे पर राजनीति नहीं कर रहे हैं लेकिन सवाल उठना तो लाजिमी है. नकवी ने कहा कि अब तक हम कहते थे कि कांग्रेस का हाथ करप्शन के साथ लेकिन अब लोग कहने लगे हैं, कांग्रेस का हाथ आतंकवाद के साथ. कांग्रेस ने भी बदले में बीजेपी पर आतंकी कनेक्शनों के आरोप लगाए.http://bit.ly/2hieACq 2. गुजरात में हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया है. हार्दिक ने कहा कि 3 नवंबर तक कांग्रेस बताए कि पाटीदारों को आरक्षण कैसे देंगे? हार्दिक ने धमकी देते हुए कहा,‘अगर कांग्रेस अपना स्टैंड क्लियर नहीं करती तो राहुल गांधी के साथ भी सूरत में वही होगा जो अमित शाह के साथ हुआ था.’ कांग्रेस ने कहा कि जल्द फॉर्मूला बताएंगे. http://bit.ly/2ibTYvo 3. सेक्स सीडी कांड को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में संग्राम तेज हो गई है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मंत्री राजेश मूणत के विधानसभा क्षेत्र का गंगाजल से शुद्धिकरण किया. कांग्रेस ने मंत्री मूणत का इस्तीफा मांगा है. तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश वघेल पर भी केस दर्ज किया गया है.http://bit.ly/2gQVFli 4. बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद रोहतास जिले में नकली शराब पीने के बाद शनिवार को पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.http://bit.ly/2ybRHLn 5. भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविवार को निर्णायक मुकाबले में आमने-सामने होंगी. तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. तीसरा और आखिरी मैच इस सीरीज के विजेता का फैसला करेगा. http://bit.ly/2xumIWs अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.