एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
ABP News Bureau | 03 Oct 2017 08:17 PM (IST)
1. *सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का एलान किया है, जिसके बाद पेट्रोल और डीजल दो रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा*. पिछले कुछ समय से सरकार पेट्रोल और डीजल के कीमतों में बढ़ोत्तरी की वजह से घिरी हुई थी क्योंकि कई बार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटने के बाद भी घरेलू दामों में लगातार इजाफा हो रहा था. 1 जुलाई से 20 सितम्बर के बीच दिल्ली में पेट्रोल 7 रुपये 43 पैसे महंगा हुआ जबकि डीजल के दाम में 5 रुपये 44 पैसे का इजाफा हुआ. फ्यूल की घटी कीमतें आज आधी रात से लागू होंगी. http://bit.ly/2hK6ZQn 2. *जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सुबह श्रीनगर एयरपोर्ट के पास बीएसएफ की 182वीं बटालियन के कैंप पर हमला किया. हमला करने वाले तीनों आतंकियों को सेना ने मार गिराया लेकिन इस हमले में एक ASI बी. के. यादव शहीद हो गए*. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है. http://bit.ly/2xVyiwo 3. *भारत का भगोड़ा किंगफिशर का मालिक विजय माल्या लंदन में गिरफ्तार हुआ और फिर जमानत पाकर रिहा हो गया*. मनी लॉन्ड्रिंग के केस में विजय माल्या की गिरफ्तारी हुई. देश के करीब 17 बैंकों का 9000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज चुकाए बिना विजय माल्या विदेश भाग गया था. http://bit.ly/2wvg4Pm 4. केरल के कन्नूर में पद यात्रा के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि केरल में जब से कम्युनिस्ट पार्टी का उदय हुआ तब से यहां हिंसा जारी है. *अमित शाह ने कहा, 'विजयन जी, हिंसा का कीचड़ जितना फैलाओगे कमल उतना खिलेगा*.' यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कल केरल के कन्नूर में होंगे. योगी यहां जन रक्षा यात्रा में शामिल होंगे.http://bit.ly/2ylSkBV 5. *बीते 38 दिनों से पुलिस को छका रही बाबा राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत इंसा ने पटियाला में खुद ही सरेंडर कर दिया. हनीप्रीत के सरेंडर करते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. हरियाणा पुलिस का कहना है कि हनीप्रीत को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उसकी रिमांड मांगेगी*. आपको बता दें कि हनीप्रीत ने आज सरेंडर करने से पहले कई टीवी चैनलों को दिए अपने इंटरव्यू में खुद को बेगुनाह बताया और राम रहीम से खुद के रिश्ते को बाप-बेटी का पाक रिश्ता बताया. http://bit.ly/2fOoRZv अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.