एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
ABP News Bureau | 20 Jun 2017 07:39 PM (IST)
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंच गये हैं. एयरपोर्ट पर राज्यपाल के साथ सीएम योगी ने भव्य स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्रीराम नाइक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ एक साथ रमाबाई अम्बेडकर मैदान में योग करेंगे. कल दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. http://bit.ly/2to7SiV 2. बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के साथ ही राम नाथ कोविंद को एनडीए का राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने की कागजी प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए बीजेपी नेता अनंत कुमार, मुख्तार अब्बास नकवी, राम लाल और भूपेंद्र यादव ने राम नाथ कोविंद से मुलाकात की है. कांग्रेस हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को राष्ट्रपति चुनाव में उतार सकती है.http://bit.ly/2rQHzQr 3. लालू परिवार के खिलाफ आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आयकर विभाग ने लालू यादव के परिवार की दिल्ली से लेकर बिहार तक की प्रापर्टी को अटैच करने आदेश दिए है. दामाद शैलेश भी काले-सफेद की जांच के घेरे में हैं. आयकर विभाग की कार्रवाई पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, 'राजनीतिक बदले के आधार पर ये गलत बातें चलाई जा रही हैं, हमने कुछ नहीं छुपाया है. हमें बुलाया जाएगा तो हम जवाब देने के लिए तैयार हैं.' http://bit.ly/2swx2vu 4. आज वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि 30 जून की रात 12 बजे से जीएसटी लागू हो जाएगा. जीएसटी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी लॉन्च करेंगे. इस दौरान सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. वित्त मंत्री जेटली ने बताया, 30 जून को होने वाले इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और दो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को भी न्योता दिया गया है. वहीं कार्यक्रम में सभी सांसद, सभी राज्य सरकारों के वित्त मंत्री भी मौजूद रहेंगे. http://bit.ly/2slTokO 5. बिहार बोर्ड दसवीं (मैट्रिक) का रिजल्ट 22 जून को सुबह 11 बजे जारी करेगा. इस साल बिहार बोर्ड से 12वीं का रिजल्ट बेहद ही निराशाजनक रहा था. इस साल बिहार में 12वीं में 62 प्रतिशत स्टूडेंट्स फेल हो गए थे.http://bit.ly/2swt4mC दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें http://bit.ly/2sLmJG8 अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.