1. लालू परिवार से जुड़ी बेनामी संपत्ति को लेकर दिल्ली गुड़गांव के 22 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की. लालू यादव ने पहले नीतीश कुमार का नाम लिए बिना कहा कि बीजेपी को नए साथी मुबारक हों, मैं झुकने वाला नहीं हूं. बाद में फिर लालू ने ट्वीट कर कहा, 'ज्यादा लार मत टपकाओ, गठबंधन अटूट है.'http://bit.ly/2pPYXVi 2. पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति के ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा है. सीबीआई ने आपराधिक साजिश और धोखाधडी के तहत मुकदमा दर्ज कर दिल्ली चेन्नई मुंबई और गुरुग्राम में छापेमारी की. आरोप है कि कार्ति चिदबंरम ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर इस कंपनी को फायदा पहुंचवाया और करोड़ों रुपये की रिश्वत ली. चिदंबरम बोले कि मैं डरने वाला नहीं हूं.http://bit.ly/2qMOaPC 3. कानून व्यवस्था पर विपक्ष के लगातार हमलावर रुख के बीच आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में जवाब दिया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक साल के अंदर उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज होगा. इसके साथ ही अपराधियों के साथ अपराधियों जैसा सुलूक ही किया जाएगा.http://bit.ly/2qnzqWx 4. घरेलू शेयर बाजार में आज दीवाली जैसा माहौल रहा क्योंकि सेंसेक्स और निफ्टी अब तक के रिकॉर्ड लेवल और नई ऊंचाई पर बंद हुए हैं. निफ्टी पहली बार 9500 के पार बंद हुआ है जबकि सेंसेक्स 30,582 की नई तेजी पर बंद हुआ.http://bit.ly/2rbOVS3 5. लेनोवो ओन्ड मोटोरोला ने अपनी नई C सीरीज के मोटो C और C प्लस स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. मोटो C स्मार्टफोन में 5 इंच का क्वॉड डिस्प्ले दिया गया है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 196 पीपीआई है. स्मार्टफोन में मीडियाटेक MT6737M चिपसेट और 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर 1GB रैम के साथ दिया गया है.http://bit.ly/2pS0gC4 दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें http://bit.ly/2qN6QyS अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.