एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
ABP News Bureau | 12 May 2017 07:39 PM (IST)
1. बूचड़खाने के मुद्दे पर इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच यूपी सरकार को फटकार लगाई है. हाईकोर्ट ने 60 पेज का अंतरिम आदेश जारी करते हुए कहा कि बूचड़खाना बनाना सरकार और स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी है. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि किसी को मांसाहार खाने से नहीं रोका जा सकता.http://bit.ly/2qAd4C3 2. तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दूसरे दिन आज तमाम पक्षों ने इसे खत्म करने की पैरवी की. कोर्ट को बताया गया कि एक साथ तीन तलाक बोलना खुदा की निगाह में गुनाह है. कोर्ट ने पूछा- जो खुदा की निगाह में गुनाह, उसे इंसान के बनाए कानून में मान्यता कैसे दी गई?http://bit.ly/2qzXTZn 3. बीएसपी से निकाले गए नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मायावती सबसे बड़ी ब्लैकमेलर हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई नेताओं ने प्रताड़ना के कारण पार्टी छोड़ी थी. सिद्दीकी ने कहा, 'कल मायावती जी ने जो भी बातें रखीं. वो सारी बातें झूठ फरेब साजिश से भरी हुईं थीं.'http://bit.ly/2r1iR3d 4. नेशनल हेराल्ड केस में आज दिल्ली हाईकोर्ट ने सोनिया-राहुल की संस्था यंग इंडियन को राहत नहीं दी है. दिल्ली उच्च न्यायालय ने नेशनल हेराल्ड केस में आयकर विभाग की जांच को रोकने के लिए आदेश देने से इंकार कर दिया है. इसके बाद सोनिया और राहुल गांधी को इनकम टैक्स विभाग की जांच का सामना करना पड़ेगा.http://bit.ly/2q93hlg 5. ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों के बीच चुनाव आयोग ने इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों को खुली चुनौती दी है. दिल्ली में सर्वदलीय बैठक में चुनाव आयोग ने पार्टियों को कहा कि वो आएं औऱ आयोग के ईवीएम को हैक कर दिखाएं. आयोग ने कहा है कि वो इसके लिए तैयार है कि कोई भी पार्टी उनके ईवीएम में गड़बड़ी पैदा कर दिखाए. http://bit.ly/2qcZ3Ha दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें http://bit.ly/2qA2Bqd अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.