एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
ABP News Bureau | 02 May 2017 08:29 PM (IST)
1. आम आदमी पार्टी में झगड़ा बढ़ गया है. बीजेपी का एजेंट बताने वाले अमानतुल्ला के बयान से कुमार विश्वास नाराज हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुमार विश्वास भावुक हो गये. उन्होंने कहा कि आज रात में सोचकर अपना फैसला लूंगा. पार्टी की गलतियों पर चुप नहीं रहूंगा. अपने वीडियो के लिए मैं किसी से माफी नहीं मांगूंगा. मनीष सिसोदिया ने इशारों में बीजेपी को फायदा पहुंचाने वाला बयान बताया.http://bit.ly/2oTRCaz 2. पाकिस्तान की बर्बरता के खिलाफ गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई. पाकिस्तान की बर्बरता के खिलाफ शहीदों के परिवार में गुस्सा है. पुंछ में शहीद होने वाले बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर की बेटी ने एक के बदले पचास सिर लाने की मांग की. कल पाकिस्तानी हमले में पंजाब के तरनतारण के रहने वाले शहीद परमजीत सिंह को आखिरी विदाई दी गई.http://bit.ly/2qA9ow2 3. यूपी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में अमित शाह ने कहा कि बीजेपी देशभक्तों की पार्टी है. मोदी सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है. उधर दिल्ली में एमसीडी में मिली जीत पर बीजेपी विजय पर्व मना रही है. दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष शाह ने कहा, ‘इस जीत ने बहानेबाजी की राजनीति को खत्म कर दिया है. ये जीत बहानेबाजी के खिलाफ मिली है.’http://bit.ly/2qtXBzV 4. मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जिसने वित्त वर्ष की तारीख बदलने का प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है. प्रस्ताव के मुताबिक, वित्त वर्ष पहली अप्रैल के बजाए पहली जनवरी को शुरु होगा और 31 मार्च के बजाए 31 दिसम्बर को खत्म.http://bit.ly/2psbf8k 5. रिलायंस जियो के आने के बाद से टेलीकॉम सेक्टर में जो टैरिफ और डेटा वॉर छिड़ी है, ऐसा लगता है कि उसके निगेटिव नतीजे सामने आने लगे हैं. आज टेलीकॉम सेक्टर की बड़ी कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज ने अपने 500-600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया हैhttp://bit.ly/2oTGjzg. उधर देश की चुनिंदा आईटी कंपनी इंफोसिस ने 10 हजार अमरिकियों को नौकरी देने का ऐलान किया है. http://bit.ly/2qtM2sP दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें http://bit.ly/2qAlJA7 अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.