1. MCD चुनाव में भी मोदी लहर बरकरार है. तीनों एमसीडी में बीजेपी को तीसरी बार बहुमत मिला है. दिल्ली की जीत पर पीएम ने दिल्ली वालों को शुक्रिया कहा तो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि जनता ने मोदी जी के काम पर मुहर लगायी. केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव में हार स्वीकार करते हुए बीजेपी को जीत की बधाई दी और बीजेपी के साथ मिलकर काम करने का वादा किया. http://bit.ly/1fcgxGN 2. MCD चुनाव में मिली हार के बाद आप में नेताओं के बगावती सुर निकलने शुरू हो गये हैं. कपिल मिश्रा और भगवंत मान ने कहा कि सिर्फ EVM पर हार की जिम्मेदारी नहीं डाल सकते हैं. अलका लांबा ने भी विधायक पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी है. आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडेय ने भी इस्तीफा दे दिया है. http://bit.ly/2oLM51I 3. दिल्ली एमसीडी चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में भी कलह खुलकर सामने आ गई है. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन और दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने अपना इस्तीफा दे दिया है. अजय माकन और शीला दीक्षित के बीच की कलह भी खुल कर आज सामने आ गई. http://bit.ly/2owifCv 4. यूपी की योगी सरकार योग को एक विषय के रूप में सूबे के माध्यमिक स्कूलों में अनिवार्य करने जा रही है. इसके तहत जुलाई से शुरू हो रहे नए सेशन में नौवीं से बारहवीं तक के तकरीबन 25 हजार स्कूलों में अब न सिर्फ योग की पढ़ाई करनी होगी, बल्कि 20 नंबर का इम्तिहान भी देना होगा. यूपी बोर्ड योग का पाठ्यक्रम तैयार करने और टीचर्स को ट्रेनिंग देने का ज़िम्मा बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि योग पीठ को सौंपने की तैयारी कर रहा है. http://bit.ly/2oJqcPQ 5. BJP की पांच, कांग्रेस की 92 और AAP की 40 सीटों पर जमानत जब्त हो गई है. MCD चुनावों में बीजेपी के सभी मुस्लिम उम्मीदवारों को हार का सामना कर पड़ा है. http://bit.ly/2pzeKey दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें http://bit.ly/2owgRzx अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.