एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
ABP News Bureau | 17 Apr 2017 07:39 PM (IST)
1. तीन तलाक के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ ने द्रौपदी के चीरहरण का जिक्र किया और पूछा कि देश में इस समस्या पर लोग खामोश क्यों हैं ? सीएम योगी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का भी जिक्र करते हुए कहा कि एक देश है तो कानून एक क्यों न हो ? शादी-ब्याह के कानून अलग-अलग क्यों हो ?http://bit.ly/2pIRu9U 2.श्रीनगर में आज छात्रों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. श्रीनगर के आलवा गांदरबल में भी छात्रों ने आज विरोध मार्च निकाला और पुलिस पर पत्थर फेंके. छात्रों को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा रोकी गई. केंद्र ने प्लास्टिक की गोलियां भेजी हैं.http://bit.ly/2ptnboi 3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 घंटे के अंदर गुजरात और पड़ोस के केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली में कुल मिलाकर चार बड़ी सभाएं की हैं. गुजरात के सूरत में पीएम मोदी काफिला रोककर एक बच्ची से मिले और उसकी घड़ी के बारे मे पूछा. http://bit.ly/2oP7g5J 4. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि सहारा समूह की सबसे बड़ी रियल एस्टेट परियोजना ‘एंबी वैली’ नीलाम होगी. निवेशकों के पैसे लौटाने में सहारा के टालमटोल भरे रवैये को देखते हुए कोर्ट ने पहले ही इसकी चेतावनी दी थी. 28 अप्रैल को सहारा प्रमुख सुब्रत राय को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का भी आदेश दिया है. 39 हज़ार करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट की नीलामी बॉम्बे हाई कोर्ट की निगरानी में होगी. http://bit.ly/2ptn1gG 5. सोनू निगम ने ट्विटर पर लिखा, ‘भगवान सभी को सलामत रखें. मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन मुझे सुबह में अज़ान की आवाज सुनकर उठना पड़ता है. आखिर ये कब खत्म होगा?’इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस शुरू हो गई है. यहां लोग दो हिस्सों में बट गए हैं कोई सही बता रहा है तो कोई उसकी आलोचना कर रहा है. http://bit.ly/2oi07YN न्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.