एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज | 04 Apr 2017 09:03 PM (IST)
1. पहली कैबिनेट बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने वादा पूरा किया. लघु और सीमांत किसानों का एक लाख तक का कर्ज माफ होगा. यूपी में 26 अवैध बूचड़खाने बंद कर दिया गया है. योगी सरकार ने कहा कि कत्लखानों पर एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू होगा. http://bit.ly/2nFXOye 2. सीएम योगी आदित्यनाथ ने 19 अप्रैल को कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए बड़ी बैठक बुलाई है. उधर यूपी के शराब कारोबारियों को एक और झटका लग सकता है. यूपी में धार्मिक स्थल, स्कूल और गांव के पास शराब की दुकानें नहीं होगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हाईवे से शराब की दुकानें पहले ही बंद हो चुकी हैं. अब यूपी की योगी सरकार जल्द ही नया फैसला कर सकती है.http://bit.ly/2nAqqIz 3. मिट्टी घोटाले में लालू यादव के बड़े बेटे और नीतीश कुमार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव फंस गये हैं. इन पर अपनी जमीन की मिट्टी पटना चिड़िया घर को 90 लाख रू. में बेचने का आरोप लगा है. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने नीतीश कुमार से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है. http://bit.ly/2n7HWs6 4. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप भी अब भारत में डिजिटल पेमेंट सर्विस की ओर रुख करने जा रहा है. वॉट्सऐप भी जल्द यूपीआई बेस्ड पेमेंट सिस्टम की सुविधा अपने ऐप में दे सकता है. वॉट्सऐप ने अपनी वेबसाइट पर डिजिटल ट्रांजैक्शन लीड रोल के लिए विज्ञापन भी जारी किया है. http://bit.ly/2nYDJpK 5. मशहूर शास्त्रीय गायिका किशोरी अमोनकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. वो 84 साल की थीं. देश की जानीमानी शास्त्रीय संगीत गायिका किशोरी अमोनकर के निधन से कला प्रेमी सदमे में हैं. http://bit.ly/2oy1PsC अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.