1. उत्तर प्रदेश के सीएम का फैसला कल होगा. रविवार को शपथग्रहण समारोह होगा. http://bit.ly/2mCzbSy उत्तराखंड में बीजेपी विधायक दल की बैठक में त्रिवेंद्र सिंह रावत सीएम चुने गए. कल दोपहर तीन बजे देहरादून में शपथग्रहण समारोह है. http://bit.ly/2mChXF7. 2. आतंकी संगठन ISIS ने एक माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर ताजमहल समेत भारत में कई जगहों पर धमाके करने की धमकी दी है. यूपी के पुलिस प्रशासन ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए ताजमहल की सुरक्षा बढ़ा दी है. http://bit.ly/2nziw3e 3. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर बड़ा आरोप लगाया है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि गडकरी ने सरकार बनाने के लिए बड़े पैमाने पर विधायकों की खरीद-फरोख्त की. दिग्विजय ने इस मसले को राज्यसभा में भी उठाया है. http://bit.ly/2nz5Zga 4. भारतीय रेलवे अब हर एक्सप्रेस ट्रेन में ‘ट्रेन सुपरिटेंडेंट’ की नियुक्ति करने की योजना बना रही है. यह सुपरिटेंडेंट यात्रा के दौरान होने वाली हर तरह की समस्या का समाधान करने के लिए उत्तरदायी होगा. इसके साथ ही यात्रियों को अगले स्टेशन तक समस्या का समाधान देने का दावा भी रेलवे की ओर से किया गया है. यात्रा में कोई भी कष्ट हो रेल यात्री को एक ही रेलकर्मी के पास जाना होगा. http://bit.ly/2n5BFvS 5. एक आरटीआई के जवाब में पीएमओ ने बताया कि पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर आज तक एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ है. प्रधानमंत्री कार्यालय का जो ऐप है वो भी बिना पैसे के बना है. इस ऐप के लिए इनाम में जो धनराशी दी गई है उसका खर्च भी गूगल ने उठाया है. नरेंद्र मोदी नाम का जो ऐप है उसपर भी आज तक एक पैसा भी खर्च नहीं हुआ है. वो ऐप बीजेपी की आईटी सेल मैनेज करती है. http://bit.ly/2nzaMOF *दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2nv6vzg अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.