एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज | 21 Jan 2017 07:52 PM (IST)
1. *सूत्रों के मुताबिक अब यूपी चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन नहीं होगा*. सपा कांग्रेस को महज 99 सीट ही ऑफर कर रही थी लेकिन कांग्रेस ने एसपी के इस ऑफर को ठुकरा दिया. जिस पर अखिलेश ने कहा फिर तो गठबंधन नहीं हो सकता हैhttp://bit.ly/2jArlbt. उधर *मुलायम सिंह यादव के वफादार रहे समाजवादी पार्टी के नेता अम्बिका चौधरी बसपा में शामिल हो गए हैं*. http://bit.ly/2iWzftN 2. *गलती से पाक की सीमा में दाखिल हुए भारतीय जवान चंदू लाल चव्हाण को पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर पर भारत को सौंप दिया है*. जवान चंदू लाल चव्हाण के भाई भूषण चव्हाण ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मैं भारत सरकार का शुक्रगुजार हूं. http://bit.ly/2iN7WHg 3. मनमोहन वैद्य के बाद उनके पिता एमजी वैद्य ने भी आरक्षण पर बड़ा बयान दिया. *उन्होंने कहा कि कुछ जातियों को छोड़कर बाकियों के आऱक्षण की समीक्षा हो. मायावती ने कहा कि आरक्षण खत्म हुआ तो बीजेपी राजनीति भूल जाएगी*. http://bit.ly/2jK0TOX 4. *जल्लीकट्टू के अध्यादेश को तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव ने मंजूरी दे दी है. इसका मतलब है कि अब तमिलनाडु के लोग जल्लीकट्टू खेल सकेंगे*. कल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम जल्लीकट्टू का उद्घाटन करेंगे. http://bit.ly/2kc3yhc 5. *इस साल गणतंत्र दिवस परेड में यूएई देश का मार्चिंग दस्ता भी हिस्सा ले रहा है. करीब डेढ सौ जवानों का ये दस्ता राजधानी दिल्ली पहुंच चुका है* और राजपथ पर रिहर्सल शुरू कर दिया है. इस साल यूएई के क्राउन-प्रिंस गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्य अतिथि हैं. http://bit.ly/2jJVDuF *दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2jZnGDY अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.