एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज | 20 Jan 2017 07:52 PM (IST)
1. *आज अखिलेश यादव ने 209 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. कांग्रेस की जीती 9 सीटों पर भी अपने उम्मीदवार उतार दिये हैं. लेकिन कांग्रेस को अब भी गठबंधन की उम्मीद है*. आजम खान भी कांग्रेस से गठबंधन नहीं चाहते. मुलायम सिंह यादव पहले से ही गठबंधन के खिलाफ हैं. http://bit.ly/2j1I9JQ 2. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रवक्ता मनमोहन वैद्य का यूपी चुनाव से पहले बड़ा बयान आया है. *आरएसएस के प्रवक्ता मनमोहन वैद्य ने कहा है कि आरक्षण खत्म होना चाहिए*. बिहार चुनाव से पहले मोहन भागवत ने ऐसा ही बयान दिया था जो मुद्दा बना था.http://bit.ly/2j1JksU 3. *एबीपी न्यूज के जन मन धन कॉन्क्लेव में स्टेट बैंक की चेयरपर्सन अरुंधती भट्टाचार्य ने कहा कि ग्राहकों को डिजिटल लेनेदेन पर ट्रांजैक्शन टैक्स से बचाना है तो सरकार बैंकों को सब्सिडी दे* http://bit.ly/2jwmM1V. इसी कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि *नोटबंदी से पहले बीजेपी ने अपना पैसा ठिकाने लगा दिया* http://bit.ly/2iSnMeC. रविशंकर प्रसाद ने कहा, *‘हमें पूरा विश्वास है कि बजट सत्र चलेगा*.’ http://bit.ly/2iSn4hs 4. सांड़ों पर काबू पाने के खेल जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध लगाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ तमिलनाडु में आंदोलन और तेज हो गया है. चेन्नई के मरीना बीच समेत पुरे राज्य में लाखों लोग विरोध-प्रदर्शन में जुटे हैं. उधर *फिल्म इंडस्ट्री भी इन समर्थकों के पक्ष में आज भूख हड़ताल पर बैठी. सुपरस्टार रजनीकांत, प्रभु देवा, कमल हासन, धनुष, अजित समेत कई शख्सियत इस प्रदर्शन में जुटे*. http://bit.ly/2iJap5y 5. *अमेरिका के 45वें राषट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप का शपथ समारोह यूएस कैपिटॉल के वेस्ट ग्राउंड्स पर होगा*. आज अमेरिका को अपना 45वां राष्ट्रपति मिल जाएगा. डॉनल्ड ट्रंप आज राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. खास बात ये है कि शपथ लेने के लिए उसी बाइबिल का इस्तेमाल ट्रंप करने वाले हैं, जिसका राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने इस्तेमाल किया था. http://bit.ly/2jH3dX5 *दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2iJl4gC अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.