1. आज गुजरात के डीसा में एक रैली को संबोधित करने के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि नोटबंदी के बाद जो भी परेशानियां हो रही हैं वे 50 दिन में खत्म हो जाएंगी. पीएम ने कहा, '*ये कठिनाइयां सिर्फ 50 दिन तक रहने वाली हैं. इसके बाद हालात सुधर जाएंगे.’ पीएम मोदी ने कहा है कि मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दिया जा रहा है*. http://bit.ly/2hwXIFM


2. *कर्नाटक में इनकम टैक्स के छापे में एक हवाला कारोबारी के घर से 5 करोड़ 70 लाख के नये नोट और 90 लाख के पुराने नोट मिले. 32 किलो सोना-चांदी भी मिला है. कारोबारी ने बाथरुम के चैंबर में ये नकदी छिपाकर रखी थी*. http://bit.ly/2hx8Z92

3. *यूपी सपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की*. पहले से घोषित करीब आधा दर्जन उम्मीदवार बदले गये हैं.http://bit.ly/1fcgxGN

4. *विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आज एम्स में पांच घंटे चले ऑपरेशन के बाद किडनी ट्रांसप्लांट किया गया*. यह किडनी उन्हें किसी अनजान व्यक्ति ने दी है. डॉक्टरों ने कहा कि 64 साल की सुषमा लंबे समय से डायबटीज से पीड़ित रही हैं. एक जांच के दौरान ही उनके किडनी के काम नहीं करने का पता चला. इसके बाद से वह डायलिसिस पर थीं. http://bit.ly/2hpoML5

5. *कप्तान विराट कोहली की नाबाद 147 और मुरली विजय के 136 रनों की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन सात विकेट खोकर 451 रन बना लिए हैं. भारत की कुल बढ़त 51 रन की हो गई है*. http://bit.ly/2gvVicF

*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2h9iZZ4
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.