1. निर्भया मामले में आज निचली अदालत ने नया डेथ वारंट जारी किया. आदेश के मुताबिक 3 मार्च की सुबह 6 बजे निर्भया के चारों गुनाहगारों को फांसी होगी. तीसरी बार है जब अदालत ने डेथ वारंट जारी किया है. कोर्ट के फैसले के बाद दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा कि अभी कानूनी विकल्प मौजूद हैं. https://bit.ly/2SyZ08v

2. दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन का मसला सुप्रीम कोर्ट में एक हफ्ते के लिए टल गया है. कोर्ट ने आज दो वकीलों को प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए नियुक्त किया. कोर्ट ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को यह समझाया जाए कि वह रास्ता रोककर विरोध न करें. किसी वैकल्पिक जगह का इस्तेमाल विरोध के लिए करें. https://bit.ly/2Hsia9M

3. सुप्रीम कोर्ट ने सेना में महिलाओं की भूमिका को बड़ा करने वाला ऐतिहासिक आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि सेना में सेवा कर रही सभी महिला अधिकारियों को स्थाई कमीशन मिलेगा. यानी वह रिटायरमेंट तक नौकरी कर सकेंगी. साथ ही महिला अधिकारियों को उनकी योग्यता के आधार पर कमांड यानी नेतृत्व वाले पद भी दिए जाएंगे. https://bit.ly/2OZLed2

4. ब्रिटिश सांसद डेब्बी अब्राहम ने दावा किया है कि आज दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उनके पास वैध वीजा होने के बावजूद उन्हें भारत में प्रवेश नहीं करने दिया गया और उन्हें दुबई भेज दिया गया. लेबर पार्टी की सांसद के दावे पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि उन्हें पहले ही सूचना दे दी गई थी कि उनका ई-वीजा रद्द कर दिया गया है. ब्रिटिश सांसद डेब्बी अब्राहम जम्मू-कश्मीर से 370 हटाए जाने के फैसले की आलोचक रही हैं. https://bit.ly/2Hy6Okx

5. दिल्ली सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पास कोई विभाग नहीं रखेंगे. मनीष सिसोदिया उपमुख्यमंत्री होंगे और उन्हें शिक्षा सहित कई विभाग आवंटित किए गए हैं. सत्येंद्र जैन को जल बोर्ड, गोपाल राय को पर्यावरण मंत्रालय, राजेंद्र पाल गौतम को महिला एवं वाल विकास मंत्रालय दिया गया. बाकी सभी पुराने मंत्रालय पुराने मंत्रियों के पास ही बरकरार रहेंगे. https://bit.ly/2SAvGyD

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.