मोदी सरकार के खिलाफ दर्जन भर दलों के युवा संगठनों का हल्ला बोल कल
जैनेंद्र कुमार/एबीपी न्यूज | 07 Oct 2018 07:19 PM (IST)
करीब 14 पार्टियों के युवा संगठनों ने पिछले दिनों संयुक्त युवा फ्रंट बनाने का एलान किया था. कल इस फ्रंट के नेता, कार्यकर्ता पहली बार एक साथ सड़क पर उतर कर अपनी ताकत दिखाएंगे.
नई दिल्लीः दिल्ली: युवा कांग्रेस के नेतृत्व में दर्जन भर विपक्षी दलों के युवा संगठन सोमवार को मोदी सरकार की नीतियों खिलाफ हल्ला बोलेंगे. इस प्रदर्शन को 'देश बचाओ- युवा बचाओ' का नाम दिया गया है जिसमें बेरोजगारी, एसएससी परीक्षाओं में गड़बड़ी, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम, मंहगाई, राफेल सौदे में घोटाले के आरोप जैसे मुद्दों को लेकर बड़ी संख्या में इन संगठनों के कार्यकर्ता मंडी हाउस से जंतर मंतर तक मार्च निकालेंगे. अहम बात ये है कि युवा कांग्रेस ने इस प्रदर्शन के लिए जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, गुजरात के पटेल नेता हार्दिक पटेल, पश्चिम यूपी के युवा दलित नेता चंद्रशेखर आजाद जैसे युवा नेताओं को भी प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया था लेकिन इनमें से किसी ने भी खास रुचि नहीं दिखाई. हार्दिक जहां गुजरात में व्यस्त हैं वहीं कन्हैया बिहार में. हालांकि कन्हैया के नजदीकी सूत्र ने बताया कि दिल्ली से बाहर रहने के कारण कन्हैया नहीं आ पाएंगे लेकिन सीपीआई के युवा संगठन के नेता मौजूद रहेंगे. बड़े चेहरों की गैरमौजूदगी को लेकर यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडेय ने कहा कि 'अहमियत चेहरे की नहीं मुद्दे की है, ये वाकई ऐतिहासिक है कि 14 पार्टियों के युवा संगठन के लोग एक साथ सड़क पर उतर रहे हैं'. दरअसल कांग्रेस, एनसीपी, सीपीआई, समाजवादी पार्टी, आरजेडी, जेडीएस, नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत लगभग 14 पार्टियों के युवा संगठनों ने पिछले दिनों संयुक्त युवा फ्रंट बनाने का एलान किया था. सोमवार को इस फ्रंट के नेता और कार्यकर्ता पहली बार एक साथ सड़क पर उतर कर अपनी ताकत दिखाएंगे. ये प्रदर्शन सुबह लगभग 11 बजे मंडी हाउस से शुरू होगा. इसमें बड़ी संख्या में भीड़ जुटने की संभावना है. मंडी हाउस से लेकर जंतर मंतर तक मार्च निकाला जाएगा जहां सभा होगी. प्रदर्शन में रणदीप सुरजेवाला सरीखे कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. 7 अक्टूबर 2018: एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले को लेकर डीजीपी ने कहा- अब तक 342 लोगों की गिरफ्तारी हुई पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन, बैलगाड़ी पर निकाला मार्च 'उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट' में मोदी बोले, इनवेस्टमेंट के लिए सबसे बेहतरीन जगह