1- मनोहर पर्रिकर कल शाम 5 बजे गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने पर्रिकर को सीएम नियुक्त करते हुए 15 दिनों के अंदर सदन में बहुमत साबित करने का वक्त दिया है. https://goo.gl/gD4zEC रक्षा मंत्री के पद से पर्रिकर के इस्तीफे के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली को एक बार फिर रक्षा मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. पर्रिकर गोवा में बीजेपी गोवा की गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे. https://goo.gl/qv4WZO

2- बीजेपी ने मणिपुर में अपने सीएम कैंडिटेट के नाम का एलान कर दिया है. बीजेपी ने फुटबॉलर से राजनेता बने एन बीरेन सिंह को विधायक दल का नेता नियुक्ति किया है. https://goo.gl/BplaAX इससे पहले, मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने कांग्रेस के निवर्तमान मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह से तुरंत इस्तीफा देने को कहा ताकि अगली सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो सके. https://goo.gl/bXmMMx दूसरी तरफ वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि दूसरे नंबर पर आने वाली पार्टी को सरकार बनाने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर मणिपुर और गोवा में जोड़तोड़ कर सरकार बनाने का आरोप लगाया. https://goo.gl/mJiUaQ

3- आज से बैंकों से कैश निकालने की लिमिट खत्म हो रही है. अब खाताधारक अपने बचत खाते से अपनी इच्छा अनुसार कैश निकाल सकेंगे. अभी तक बैंकों से कैश निकालने की लिमिट 50 हजार रुपए थी. अब इस लिमिट को खत्म कर दिया गया है. https://goo.gl/iRR1ia

4- इस बार सीआरपीएफ के जवान होली नहीं मना रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद हो गए थे. सीआरपीएफ 219वीं बटालियन के इन्हीं 12 जवानों की शहादत को नमन करते हुए जवान होली नहीं मना रहे हैं. केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी इस साल होली नहीं मनाएंगे. जवानों की शहादत और वीरता को याद करते हुए उन्होंने ये बड़ा निर्णय लिया है. https://goo.gl/S9OhWe

5- देश भर में होली का त्योहार आज पूरे उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. https://goo.gl/abtfdI राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को होली के पर्व पर देशवासियों को बधाई दी. राष्ट्रपति ने इस मौके पर लोगों से जरूरतमंदों और वंचितों के जीवन में खुशियां फैलाने का आग्रह किया. https://goo.gl/3FMeee प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली के खास मौके पर देशवासियों को बधाई दी है. विधानसभा चुनवा में उत्तर प्रदेश में हुई शानदार जीत से गदगद मोदी ने कल बीजेपी कार्यालय में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और जीत की बधाई दी. https://goo.gl/iDALC1

BLOG: पर्रिकर ने रखा सेना का मनोबल ऊंचा, रक्षा सौदों को अंजाम तक पहुंचाया https://goo.gl/8k6YWr

विराट, सचिन और सनी लियोनी ने होली पर की लोगों से यह खास अपील https://goo.gl/DGYrsA

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.