एबीपी न्यूज़ पर दिन भर की बड़ी खबरें -

1- हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा, ''वो लोग कौन हैं जो अफगानिस्तान और आस पास के क्षेत्र को अस्थिर करने में लगे हुए हैं. आतंक के ऐसे आकाओं की पहचान होनी चाहिए. आतंकवाद के खिलाफ हमें मिलकर इच्छाशक्ति दिखानी होगी.” https://goo.gl/h0Jz7J

2- 500 और 2000 के नए नोटों के बाद अब *रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 20 और 50 के नए नोट छापेगी. जल्द ही 20 और 50 के नए नोट जारी किए जाएंगे. आरबीआई के वेबसाइट पर जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक जल्द ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 2005 की महात्मा गांधी सीरीज में 50 के नोट जारी करेगी. https://goo.gl/oO3BCv

3- देश में इस साल आईडीएस स्कीम के तहत काले धन का सबसे बड़ा डिस्क्लोजर करने और फिर उससे पलट जाने वाले महेश शाह के मामले में अब खुद आयकर विभाग की भूमिका संदेह के घेरे में है. आयकर विभाग ने हिरासत में लेकर छोड़ा. कल फिर होगी पूछताछ. https://goo.gl/hsMahM

4- जीएसटी पर नोटबंदी का ग्रहण लग गया है. राज्य सरकारें अब चाहती हैं कि जीएसटी लागू होने के बाद मिलने वाले मुआवजे में नोटबंदी से होने वाले नुकसान को भी शामिल कर लिया जाए. यही नहीं टैक्स पेयर्स पर नियंत्रण को लेकर भी राज्यों और केंद्र के बीच सहमति नहीं बन पाई है. https://goo.gl/LwOmFT

5- एशिया कप मुकाबले में अब तक अजेय रही भारतीय महिला टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को 17 रन से हराकर लगातार छठी बार एशियाई चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया. भारत के 122 रन के सामने पाकिस्तान की टीम 6 विकेट पर 104 रन ही बना पाई. https://goo.gl/Jja0N4

दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें - https://goo.gl/kYMDr8

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.